Raju Srivastava की प्रार्थना सभा में पहुंचे ये सितारे, भावुक हुईं पत्नी शिखा

कॉमेडी जगत की जानी-मानी शख्सियत राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके लिए बीते दिन प्रार्थना सभा रखी गई थी. जिसमें तमाम सेलेब्स ने शिरकत की, जिनकी आंखें इस दौरान नम दिखीं. वहीं, उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोती दिखाई दी.

कॉमेडी जगत की जानी-मानी शख्सियत राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके लिए बीते दिन प्रार्थना सभा रखी गई थी. जिसमें तमाम सेलेब्स ने शिरकत की, जिनकी आंखें इस दौरान नम दिखीं. वहीं, उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोती दिखाई दी.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
raju srivastava

राजू श्रीवास्तव की शोक सभा पर पहुंचे ये सितारे( Photo Credit : Social Media)

कॉमेडी जगत की जानी-मानी शख्सियत राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब हमारे बीच नहीं हैं. उनके निधन ने सभी को दुखी कर दिया है, खासतौर से उनके परिवार और चाहनेवालों को. इस बीच हाल ही में दिवंगत श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना सभा (Raju Srivastava prayer meet) रखी गई थी. जिसमें तमाम सेलेब्स (Celebs on Raju Srivastava prayer meet) ने शिरकत की और कॉमेडियन को श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस दौरान राजू की पत्नी शिखा श्रीवास्तव अपनी भावनाओं को न रोक सकीं और उनके आंखों से आंसू छलक उठे. शोक सभा से कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहीं हैं, जो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहीं हैं. जिन्हें देखकर एक बार फिर उनके चाहनेवालों का मन भावुक हो उठा है.

Advertisment

कपिल शर्मा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल (Kapil Sharma) आते हैं और दिवंगत राजू श्रीवास्तव की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं. उनके आसपास तमाम लोग खड़े दिखाई पड़ रहे हैं. 

कीकू शारदा
कीकू शारदा (Kiku Sharda) ने श्रीवास्तव को लेकर कहा, 'बहुत ही बेहतरीन कलाकार और बहुत बेहतरीन इंसान. जिनसे हमनें बहुत कुछ सीखा. आज हमारे शिक्षक हमारे साथ नहीं हैं. ये हमारे लिए बहुत दुख की घड़ी है.'

संकेत- सुगंधा
कॉमेडियन कपल संकेत भोसले (Sanket Bhosale) और सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने बातचीत में कहा, 'राजू जी हमेशा कहते थे कि हमेशा हंसते रहना चाहिए. उनकी तस्वीर देखकर लग रहा है कि वो अभी आ जाएंगे और सभी को एक बार फिर हंसा देंगे. वो हमारी फैमिली थे, हैं और हमेशा रहेंगे.'

शैलेश लोढ़ा
शैलेश (Shailesh Lodha) भी राजू श्रीवास्तव के लिए रखी गई प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू दिखाई दिए. जहां से उनकी तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. 

Raju Srivastava celebs at raju srivastava prayer meet johnny lever raju srivastava prayer meet Kapil Sharma Raju Srivastava Death Raju Srivastava family
Advertisment