Tunisha Case:'दूसरी मां का बच्चा भी सुसाइड कर ले,' शीजान की मां का छलका गुस्सा

आज शीज़ान की बहन फलक नाज़ ने तुनिषा की मां पर अपनी बच्ची को इग्नोर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस की बीमारी उनके बचपन की दिक्कत के कारण थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
तुनिषा और शीजान की मां

तुनिषा और शीजान की मां( Photo Credit : social media)

तुनिषा शर्मा सुसाइड (Tunisha Sharma Suicide) मामले में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं. केस की गुत्थी दिन ब दिन उलझती जा रही है. तुनिषा के कोस्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ तुनिषा की मां ने कई सारे आरोप लगाए हैं, जिन्हें अब शीजान की मां ने अपने बयान से खारिज किया है. एक वीडियो में शीजान (Sheezan) की मां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "वह मेरी बेटी थी. हम जानते हैं कि यह यात्रा मेरे और मेरे परिवार के लिए कितनी कठिन है. एक तरफ यह लड़की थी जो हमारे बहुत करीब थी. वह परिवार में सबसे छोटी बच्ची की तरह थी.

Advertisment

शायद वह 20 साल की थी लेकिन मेरे लिए, वह 10 साल की थी. एक तरफ वह बच्चा है जो हमें छोड़ गया, और दूसरी तरफ मेरा बेटा है जो मासूम है, जिसने कुछ नहीं किया."उन्होंने आगे कहा, "उनकी मां (वनिता शर्मा) मेरे बेटे पर आरोप लगा रही हैं. आप क्या चाहती हैं वनिता जी? आप क्या चाहती हैं? एक बच्ची ने सुसाइड कर लिया और दूसरी मां का बच्चा भी सुसाइड कर लें. आपके टॉर्चर करके आपके प्रेशर में आके (एक बच्चे ने आत्महत्या की है, दूसरे बच्चे को भी आत्महत्या कर लेनी चाहिए? आपकी प्रताड़ना और आपके दबाव के कारण)?"

ये भी पढ़ें-Tara Sutaria-Aadar Jain: तारा सुतारिया और आदर जैन का हुआ ब्रेकअप, क्या अभी भी रहेंगे दोस्त?

तुनिषा की मां का आरोप

वहीं आज शीज़ान की बहन फलक नाज़ ने तुनिषा की मां पर अपनी बच्ची को इग्नोर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस की बीमारी उनके बचपन की दिक्कत के कारण थी. साथ ही उन्होंने शीजान के खिलाफ लगे दूसरी गर्लफ्रेंड के आरोपों को भी बेबुनियाद बताया और कहा कि शीजान के खिलाफ सब झूठ फैलाया जा रहा है.इससे पहले तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शीजान पर कई आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, "शीजान उसे कमरे से ले गया, लेकिन एम्बुलेंस को फोन नहीं किया. यह एक हत्या भी हो सकती है, यह कैसे संभव है कि वह शीजान के कमरे में पाई गई थी और वह शीजान ही था जिसने उसे नीचे उतारा, लेकिन एम्बुलेंस या डॉक्टरों को फोन नहीं किया" ? साथ ही तुनिषा की मां ने शीजान (Sheezan) पर धर्म बदलवाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ''शीजान तुनिषा को हिजाब पहनने के लिए मजबूर करता था, साथ ही वो सेट पर ड्रग्स भी लेता था. तुनिषा (Tunisha Suicide Case) ने जब शीजान का फोन चेक किया तो पाया वो उसे चीट कर रहा है, इसको लेकर मेरी बेटी ने शीजान से पूछताछ की तो उसने उसे थप्पड़ मार दिया.''

 

sheezan mohmmadkhan Bollywood News Tunisha Sharma case Tunisha Sharma
      
Advertisment