तुलसी कुमार का स्पाइसी एंड शुगरी सॉन्ग जो मुझे दीवाना कर दे हुआ रिलीज़

टी सीरीज का नया गाना जो मुझे दीवाना कर दे (Jo mujhe Deewana Kar De) आज रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में तुलसी कुमार और रोहित खंडेलवाल नज़र आए.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article collage 02

Tulsi Kumar( Photo Credit : Social Media)

टी सीरीज का नया गाना जो मुझे दीवाना कर दे (Jo mujhe Deewana Kar De)आज रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में तुलसी कुमार और रोहित खंडेलवाल नज़र आए. तुलसी कुमार ने अपनी आवाज़ से इस गाने को सजाया है.आप को बता दें कि इस गाने में पहली बार वे डांस करते हुए नज़र आ रही हैं, और उनके इस डांस स्टेप को कोरियोग्राफ किया है. डांस मेस्ट्रो गणेश हेगड़े ने. यह गाना बहुत ही पैपी और वाईब्रेंट है. इस गाने का थीम ही 'शुगर एंड स्पाइसी एंड ऑल थिंग्स नाइस ' है. और आज जब इस गाने का लॉन्च किया गया तब यही सेम थीम वहा देखने को मिली.

Advertisment

तुलसी कुमार वायरल - 

इस गाने के लॉन्च इवेंट पर तुलसी कुमार, रोहित खंडेलवाल, डायरेक्ट, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े और गायक मनन भारद्वाज मौजूद थे. आप को बता दें कि यह इवेंट बहुत ही मजेदार था। इस इवेंट के दौरान तुलसी के शुगर और स्पाइसी दोनों ही साइड देखने को मिलें. वैसे तो अक्सर मीडिया सवालों के बौछार करती है पर इस इवेंट पर कुछ उल्टा ही देखने को मिला यहां तुलसी कुमार पत्रकारों से शुगरी और स्पाइसी सवाल पूछते हुए नज़र आई जिसने सभी के चहरों पर मुस्कुराहट ला दी.

तुलसी कुमार का स्पाइसी एंड शुगरी सॉन्ग जो मुझे दीवाना कर दे हुआ रिलीज़ -


खास बात तो यह है कि गणेश हेगड़े ने न सिर्फ इस गाने को डायरेक्ट या कोरियोग्राफ किया है बल्कि उन्होंने तुलसी की स्टाइलिंग पर भी पूरा ध्यान दिया है. मुझे दीवाना कर दे एक ऐसा गाना है जिसे निश्चित रूप से लोग बार बार सुनना पसंद करेंगे। यह गाना टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर आज से उपलब्ध है.

यह भी जानिए -  एक्ट्रेस आयशा शर्मा की नहाते हुए तस्वीर हुई वायरल, लोगों का आया ऐसा रिएक्शन

भूषण कुमार की "जो मुझे दीवाना कर दे" को  गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है l इस गाने के म्यूजिक वीडियो में  तुलसी कुमार और रोहित खंडेलवाल नज़र आए है. वहीं गाने को तुलसी कुमार और मनन भारद्वाज ने अपनी आवाज दी है. मनन भरद्वाज द्वारा कंपोज्ड इस गाने को फोक म्यूजिक पर ट्यून किया गया है और गाने को डायरेक्शन गणेश हेगड़े ने किया है.

tulsi kumar songs tulsi kumar new songs bollywood songs
      
Advertisment