TJMM Box Office Collection: पहले दिन ऐसी रही रिपोर्ट, वीकएंड पर मिल सकता है उछाल

Tu Jhoothi Mai Makkar Box Office Collection रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म फाइनली होली यानी कि 8 मार्च को रिलीज हुई.

Tu Jhoothi Mai Makkar Box Office Collection रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म फाइनली होली यानी कि 8 मार्च को रिलीज हुई.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Tu jhoothi main makkar

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Tu Jhoothi Mai Makkar Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म फाइनली होली यानी कि 8 मार्च को रिलीज हुई. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज था और पहले दिन बड़ा त्योहार होने बावजूद दर्शक थिएटर पहुंचे. कमाई का आंकड़ा उतना मैजिकल तो नहीं है लेकिन फिल्म को वीकएंड पर अच्छी उछाल मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन 14 करोड़ रुपय की कमाई की. यूं तो यह आंकड़ा कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' के आसपास है जो कि फ्लॉप रही थी लेकिन TJMM के मामले में सीन पलट सकता है.

Advertisment

पहली बार पर्दे पर है ये जोड़ी

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार साथ पर्दे पर साथ काम कर रहे हैं. उनकी जोड़ी को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. इनके अलावा स्टैंड अप कॉमीडियन अनुभव बस्सी भी हैं. अनुभव लवर्स को इस फिल्म में काफी कुछ नया मिल सकता है. जैसे कि पहली बार वे फुल डायलॉग बोलते नजर आने वाले हैं. जो कि उनके लिए बिल्कुल नया एक्सपीरियंस है. अनुभव ने कपिल शर्मा शो पर बताया कि उनके लिए किसी और की लिखी लाइनें बोलना बेहद मुश्किल था. इसके अलावा एक्सप्रेशन देने के मामले में भी उन्होंने रणबीर कपूर से बहुत मदद ली. फिल्म के कई सीन ऐसे भी रहे जब अनुभव को केवल एक्सप्रेशन देना था लेकिन जब वह ऐसा नहीं कर पाए तो डायरेक्टर लव रंजन को उन्हें डायलॉग ही देना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: Tu Jhoothi Mai Makkar Movie Review: फर्स्ट हाफ कर सकता है बोर लेकिन स्माइल के साथ घर भेजेगी फिल्म

रणबीर कपूर के लिए भी यह फिल्म काफी अहम है. लंबे समय बाद वह रॉम-कॉम स्टाइल में वापसी कर रहे हैं. फिल्म एक फ्रेश फीलिंग लेकर आ रही है और सबसे खास बात यह है कि ऑडियंस फैमिली वाली हो या यंगस्टर्स जाएं फिल्म सबके चेहरे पर एक स्माइल छोड़ेगी. इसकी लुक एंड फील काफी यंग है जैसा कि हम लव रंजन की पिछली फिल्मों में भी देख चुके हैं.

Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor Tu Jhoothi Mai Makkar
      
Advertisment