Advertisment

Govinda Naam Mera : Vicky Kaushal ने इस एक्ट्रेस को बना दिया बाई! अब तंग आकर कही ये बात

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज को अब ज्यादा समय नहीं बचा है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
vicky kaushal

Trupti Khamkar on her role in Govinda Naam Mera( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' की रिलीज को अब ज्यादा समय नहीं बचा है. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस मूवी में एक और किरदार है, जिसने ट्रेलर वीडियो में अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. हम बात कर रहे हैं मूवी में विक्की और भूमि की बाई मंजू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस त्रुप्ति खामकर की. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस पर बात की है. साथ ही बताया है कि वो अब इस तरह के रोल नहीं करेंगी. 

यह भी पढ़ें- Katrina Kaif ने मांगी 'भीख', लेकिन नहीं रुके Vicky Kaushal

publive-image

फिल्म में मंजू बाई के अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा, “वह गोविंदा के लिए काफी बद्तमीज है, लेकिन वह अपनी दीदी (भूमि) के लिए वफादार है. भूमि परिवार की बॉस हैं और मैं उनकी बाई. हम दोनों गोविंदा को अपनी बीट पर नचाते हैं. वह सोचती है कि वह बहुत चालाक है और इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा सकती है. अब वो ये कैसे करेगी ये आप फिल्म में ही देखेंगे."

यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal ने धुला 'टाइपकास्ट' होने का दाग! आंसूओं के बिना ऐसा रहा एक्सपीरियंस

त्रुप्ति एक्टर विक्की के साथ अपने सीन को लेकर कहती हैं, “मैंने स्क्रीन पर ऐसा कुछ नहीं किया है. इसलिए थोड़ा अजीब था, लेकिन मजा भी आया. विक्की इतने खूबसूरत को-एक्टर हैं कि वह आपको यह महसूस नहीं होने देते हैं कि वह हीरो हैं और आप नहीं हैं.” हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अब वो किसी के लिए नौकरानी का रोल नहीं निफाएंगी. आपको बताते चलें कि मर्डर मिस्ट्री में नौकरानी के तौर पर पेश की गई त्रुप्ति हत्या के सबूत के साथ पुलिस के पास जाती हैं. अब देखना होगा कि क्या वह मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में कामयाब रहेंगी?

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

शशांक खैतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. क्योंकि इसमें विक्की कौशल का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है. 16 दिसम्बर को रिलीज होने वाली 'गोविंदा नाम मेरा' को करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खैतान ने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.

HIGHLIGHTS

  • त्रुप्ति बनी हैं विक्की कौशल की नौकरानी
  • एक्ट्रेस ने 'गोविंदा नाम मेरा' में अपने रोल पर की बात
  • कहा- अब प्ले नहीं करेंगी ऐसा कैरेक्टर
Trupti Khamkar Vicky Kaushal Govinda Naam Mera actor bhumi pednekar Kiara advani
Advertisment
Advertisment
Advertisment