Animal: रणबीर कपूर के बर्फी परफॉर्मेंस की फैन हैं तृप्ति डिमरी, एनिमल स्टार के बारे में कही ये बात

Tripti Dimri: हाल ही में एक इंटरव्यू में एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपने को-स्टार रणबीर कपूर के बारे में जमकर बातें कीं. उन्होंने बर्फी के एक सीन के बारे में भी बात की जिससे वह स्टार से हैरान रह गईं.

Tripti Dimri: हाल ही में एक इंटरव्यू में एनिमल एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपने को-स्टार रणबीर कपूर के बारे में जमकर बातें कीं. उन्होंने बर्फी के एक सीन के बारे में भी बात की जिससे वह स्टार से हैरान रह गईं.

author-image
Divya Juyal
New Update
tripti dimri  9

Animal( Photo Credit : social media)

Tripti Dimri is a Fan of Ranbir Kapoor: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Wanga) की 'एनिमल' (Animal) से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Booby Deol) को खूब प्यार मिल रहा है. लेकिन उनके अलावा, एक्शन-ड्रामा में जोया रियाज़ की भूमिका निभाने वाली तृप्ति डिमरी को भी उनकी परफॉर्मेंस के लिए सराहा जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार रणबीर की जमकर तारीफ की और बर्फी में उनके परफॉर्मेंस के बारे में बात की.

Advertisment

बर्फी में रणबीर कपूर के परफॉर्मेंस की फैन हैं तृप्ति डिमरी
1 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है. फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली तृप्ति डिमरी भी फिल्म को मिल रहे रिएक्शन्स से खुश हैं. कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया. बातचीत के दौरान, डिमरी ने इस बारे में बात की, कि रणबीर कितने प्रतिभाशाली कलाकार हैं और साथ ही 2012 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बर्फी में उनके परफॉर्मेंस की सराहना की, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डीक्रूज भी थीं. उन्होंने कहा, ''हर कोई टैलेंटेड नहीं होता. उन्हें गिफ्ट दिया गया है. यह उनके पास एक अद्भुत उपहार है. वह जो कुछ भी करता है उसमें पूरी तरह ईमानदार होता है. आप उन्हें बर्फी में देखिये. वह सीन मेरे दिमाग में ज्यादातर समय चलता रहता है जब वह इलियाना (डिक्रूज) को अपना टूटा हुआ जूता दिखाता है. और उन्होंने अपनी फिल्मों में जो बहुत सी चीजें की हैं, वे शानदार हैं.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

यह भी पढ़ें - Himanshi Khurana-Asim Riaz Breakup: हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज़ से किया ब्रेकअप, धर्म को बताया असली वजह

संजू एक्टर के बारे में बात करते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि उनके मन में उनके लिए और उनकी कला पर पकड़ के लिए बहुत सम्मान है. “कौन उनके सामने नहीं रहना चाहेगा और उनसे कुछ सीखना नहीं चाहेगा? वह बहुत ईमानदार कलाकार हैं और उन्हें करीब से एक्टिंग करते हुए और किरदार के लिए अपना सब कुछ देते हुए देखना खूबसूरत था.''

तृप्ति डिमरी का कहना है कि वह रणबीर कपूर से प्यार करती हैं लेकिन एक अभिनेता के रूप में
तृप्ति और रणबीर की सिजलिंग केमिस्ट्री को इतने पॉजिटिव रिएक्शन्स मिल रहे है कि कुछ लोगों ने कमेंट्स किए कि उनकी पत्नी आलिया भट्ट के पास इसके बारे में चिंतित होने के सभी कारण हैं. इस पर रिएक्शन देते हुए कला एक्ट्रेस ने कहा, "एक एक्टर के तौर पर मैं उनसे प्यार करती हूं. जब से मैं एक एक्टर बनी हूं, एक ऐसा अभिनेता है जिसके प्रति मेरे मन में हमेशा सम्मान था और मैं अब भी करती हूं,"उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें रणबीर और विक्की कौशल के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ वह हमेशा से काम करना चाहती थीं. के साथ काम.

Entertainment News Entertainment News in Hindi Ranbir Kapoor bollywood Tripti Dimri न्यूज़ नेशन Tripti dimri in Animal Barfi Ranbir Kapoor in barfi
      
Advertisment