/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/katvick1635339598-42.jpg)
cricket( Photo Credit : social media)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की हर ओर चर्चा है. मीडिया में इस शादी का जबर्दस्त चर्चा है. इस शादी के प्रभाव में आईपीएल के खिलाड़ी और टीम मालिकान भी हैं. जहां आरसीबी के कप्तान रहे विराट कोहली के इस शादी में शामिल होने की चर्चा है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि केकेआर के सहमालिक शाहरुख खान इस शादी में शामिल नहीं होंगे. विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग इसमें शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022: इन दिग्गज खिलाड़ियों का हो सकता है ये अंतिम आईपीएल
आपको बता दें कि सुपर स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बारे में दावा किया जा रहा है कि 9 दिसंबर को दोनों रणथंभौर में शादी करने वाले हैं. बेशक दोनों ने मीडिया के सामने यह बात नहीं स्वीकारी है लेकिन रणथंभौर में शाही जश्न की पूरी तैयारियां चल रही हैं. इस शाही जश्न से आईपीएल का भी संबंध है. आईपीएल टीम आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के कप्तान रह चुके विराट कोहली के भी इस शादी में शामिल होने की चर्चा है. बता दें कि विराट कोहली लंबे समय तक आरसीबी के कप्तान रहे हैं. इस बार आईपीएल के बाद उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी. चर्चा है कि विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस शादी में शामिल हो सकते हैं.
इस शादी से आरसीबी के अलावा केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर का भी संबंध है. कोलकाता की टीम के मालिक सुपर स्टार शाहरुख खान के भी इस शादी में आने के चर्चे थे. दावा किया जा रहा था कि वह स्पेशल गेस्ट में शामिल होंगे लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम बदलने की खबर आई है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान इस शादी में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाएंगे. वैसे तमाम लोग यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि आईपीएल से जुड़े और कितने सितारे इस शाही शादी में शिरकत करेंगे. इसका सही खुलासा तो 9 दिसंबर को ही हो पाएगा.
Source : News Nation Bureau