Alia Bhatt Birthday Post: ऐसे होता है स्टार्स का बर्थडे सेलिब्रेशन, Alia का केक देख रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Alia Bhatt Birthday Post: ऐसे होता है स्टार्स का बर्थडे सेलिब्रेशन, Alia का केक देख रह जाएंगे दंग

Alia Bhatt Birthday Post( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. बता दें कि, एक्ट्रेस आज 30 साल की पूरी हो गई हैं. आलिया (Alia Bhatt Birthday) का एक मां के रूप में यह पहला जन्मदिन हैं. साथ ही, उन्होंने अपना ये बर्थडे अपने परिवार के साथ मनाया. बॉलीवुड डीवा की आज एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वायरल फोटो में आलिया (Alia Bhatt) को अपने हाथों को जोडकर, आंखे बंद करके एक विश करते हुए देखा जा सकता है. आलिया अपनी इस तस्वीर में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, शादी करने और मां बनने के बाद आलिया का यह पहला बर्थडे है. उन्होंने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की और नवंबर 2022 में बेटी राहा की मां बनीं.भले ही आलिया ने अभी तक अपने जन्मदिन के लिए कुछ भी पोस्ट नहीं किया है, लेकिन, एक्ट्रेस को उनके परिवार, दोस्तों, सहयोगियों और फैंस से शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है. आलिया की सास, दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर आलिया को विश किया और लिखा, "जन्मदिन मुबारक बहुरानी..केवल प्यार और अधिक प्यार". जबकि एक्ट्रेस की बहन, पूजा भट्ट ने अपने परिवार के साथ जश्न मनाते हुए आलिया की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन दिया, "हैप्पी इंटरनेशनल आलिया भट्ट डे".

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Planet Alia Bhatt (@planetaliabhatt)

यह भी पढ़ें - Alia Bhatt Birthday Post: ऐसे होता है स्टार्स का बर्थडे सेलेब्रेशन, Alia का केक देख रह जाएंगे दंग

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, आलिया भट्ट् बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसस में से एक हैं. उनका साल 2022 बेहद सुनहरा रहा था. आलिया ने गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi), डार्लिंग्स (Darlings), आरआरआर (RRR) और ब्रह्मास्त्र (Bhramastra) जैसी फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट गईं. इसके अलावा, एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ 'हार्ट ऑफ स्टोन'  (Heart Of Stone) के साथ हॉलीवुड में शुरुआत करेंगी और करण जौहर (Karan Johar) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Or Rani Ki Prem Kahani) में भी दिखाई देने वाली हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) , जया बच्चन (Jaya Bachchan) , धर्मेंद्र (Dharmendra) और शबाना आजमी (Shabana Azmi) भी नजर आएंगे. बता दें कि, यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

ia Bhatt Alia Bhatt Birthday बॉलीवुड न्यूज Entertainment News news-nation Raha Kapoor Neetu Kapoor news nation tv Ranbir Kapoor Bollywood News Alia Bhatt cake
      
Advertisment