New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/15/ananya-pandey-40.jpg)
अनन्या की ये तस्वीर वायरल हो रही है( Photo Credit : सोशल मीडिया)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
अनन्या की ये तस्वीर वायरल हो रही है( Photo Credit : सोशल मीडिया)
अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी बहन के मेहंदी फंक्शन के दौरान सिगरेट पीती नजर आ रही हैं. अनन्या ने एक पिंक कलर का गाउन पहना हुआ है और भीड़ में सबके बीच खड़ी स्मोकिंग करती दिख रही हैं. बता दें कि अनन्या की कजन अलाना पांडे की शादी हो रही है. इन दिनों उसी शादी की रस्में चल रही हैं. अभी तक तो अनन्या अपने लुक को लेकर सुर्खियों बटोर रही थीं लेकिन अब इस तस्वीर ने उन्हें निगेटिव लाइट में लाकर खड़ा कर दिया है. अनन्या की फोटो देखकर हर कोई हैरान है और छोटी उम्र में इस तरह की आदत के लिए उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है.
पब्लिक प्लेस में स्मोकिंग
जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि वह पब्लिक प्लेस में खड़ी होकर स्मोक कर रही हैं. इसे देखकर उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है. प्रीती नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, अनन्या से स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी. वैसे तो ये स्टार किड्स फिटनेस की शेखी बघारते हैं और फिर इस तरह की हरकत से हमारी यंग जनरेशन को भी खराब कर रहे हैं.
Was not expecting Ananya to be a smoker. Love how these Nepo kids brag about being such health freaks...#AnanyaPanday pic.twitter.com/TZmTnQTEJv
— RADHE (@BEINGRADHEYA) March 14, 2023
डेटिंग को लेकर उड़ती रहती है खबरें
फिलहाल खबरें हैं कि अनन्या हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर साथ नजर आए थे. इनकी केमिस्ट्री को देखकर लग रहा था कि कुछ तो चल रहा है. भई बिना आग के धुआं कहां उठता है. आदित्य से पहले उनका नाम इशान खट्टर से भी जुड़ चुका है.
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो अनन्या आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ लाइगर में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थीं. अब जल्द ही अनन्या, आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल-2 में नजर आएंगी. यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी.