Ranbir Kapoor:रणबीर ने इस तरह किया आलिया और राहा को वैलेंटाइन डे पर विश

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) मार्च में रिलीज होने के लिए तैयीर हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
klhkjl

Ranbir Kapoor with Alia Bhatt( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) मार्च में रिलीज होने के लिए तैयीर हैं. इस फिल्म में रणबीर (Ranbir Kapoor) पहली बार श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं. लव रंजन (Luv Ranjan) द्वारा निर्देशित,इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को प्रमोशन भी जोरों-शोरों से चल रहा है. हाल ही में फिल्म के एक प्रमोशन इवेंट के दौरान रणबीर को गुड़गांव में स्पॉट किया गया था. जहां से एक्टर की एक वीडियो वायरल  हो रही है. वीडियो में रणबीर अपनी दो वेलेंटाइन्स आलिया (Alia Bhatt) और राहा (Raha Kapoor) को वेलेंटाइन डे पर विश करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, रणबीर ने वैलेंटाइन डे के खास मौके पर गुड़गांव में एक ग्रैंड इवेंट के साथ 'तू झूठा मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Mai Makkar) के प्रमोशन की शुरुआत की. इस अवसर पर, अभिनेता ने अपने 'प्यार', पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा को बधाई दी और कहा कि वह उन्हें याद कर रहे हैं. इस इवेंट में दर्शकों को संबोधित करने वाले रणबीर कपूर ने कहा, "आप सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. सबसे पहले, मैं अपने दो प्यारों- मेरी पत्नी आलिया और मेरी खूबसूरत बेटी राहा को हैप्पी वैलेंटाइन डे विश करना चाहता हूं." इस बीच, श्रद्धा कपूर भी फिल्म के प्रचार में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस का पुणे के एक कॉलेज के छात्रों ने लाल गुलाब देकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ें - Priyanka Chopra: प्रियंका की फिल्म Love Again का ट्रेलर हुआ आउट, इस हॉलीवुड स्टार संग करेंगी रोमांस 

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के बारे में बात करें तो, 'तू झूठी मैं मक्कार' लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म है, लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है और इस फिल्म को टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह 8 मार्च, 2023 को होली के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

tu jhoothi main makkar movie release date B tu jhoothi main makkar movie ranbir kapoor new film ranbir kapoor new movie ranbir kapoor tu jhoothi main makkar Shraddha Kapoor Valentines day ranbir kapoor movies bollywood Ranbir Kapoor Tu Jhoothi Main Makkar
      
Advertisment