/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/20/artical-images-7-36.jpg)
Nyasa Devgn , Kajol, Ajay Devgn( Photo Credit : Social Media)
काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgn) आज अपना 20Th जन्मदिन मना रही हैं. हर कोई उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहा है. तो भला उनके मां और डैडी कैसे पीछ रहते ? जन्मदिन के अवसर पर, काजोल और अजय देवगन ने अपनी बेटी के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की और एक दिल छूने वाला नोट लिखा. काजोल ने लिखा, 'यह हम हैं और हमेशा हमारी कहानी है. आपके सेंस ऑफ ह्यूमर और आपके दिमाग और ओह सो वेरी स्वीट हार्ट से प्यार है. लव यू टू बिट्स बेबी गर्ल. आप हमेशा मुस्कुराएं और हमेशा मेरे साथ हंसें.' काजोल का यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जन्मदिन की बधाई देने के साथ लोग मां बेटी की इस जोड़ी की काफी सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही अजय ने लाडली के साथ थ्रोबैक तस्वीरें साझा कर लिखा, '#FatherofMyPride हैप्पी बर्थडे बेबी.'
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने फीमेल टॉम क्रूज कहे जाने पर कही चौंकाने वाली बात, जानें मामला
आपको बता दें कि काजोल और अजय देवगन हलचल के सेट पर मिले और बाद में 1999 में शादी कर ली. इसके बाद कपल ने 2003 में अपनी बेटी न्यासा का स्वागत किया. उन्होंने गुंडाराज, इश्क जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस जोड़ी को आखिरी बार 2020 के पीरियड ड्रामा तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर में एक साथ देखा गया था, जिसमें सैफ अली खान भी नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था.
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में, जब काजोल से पूछा गया था कि वो अपनी बेटी की पॉपुलैरिटी के बारे में कैसा महसूस करती हैं ? तो उन्होंने कहा था, 'मुझे उस पर गर्व महसूस होता है. कह सकते हैं, वो 19 साल की है और मजे कर रही है. उसे वो करने का अधिकार है, जो वह करना चाहती है और मैं हमेशा उसका सपोर्ट करूंगी'