Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने फीमेल टॉम क्रूज कहे जाने पर कही चौंकाने वाली बात, जानें मामला

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी सीरीज सिटाडेल की रिलीज को तैयार हैं. चारों तरफ एक्ट्रेस की सीरीज की चर्चा हो रही है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने जो रूसो के 'फीमेल टॉम क्रूज' कहने पर प्रतिक्रिया दी है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी सीरीज सिटाडेल की रिलीज को तैयार हैं. चारों तरफ एक्ट्रेस की सीरीज की चर्चा हो रही है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने जो रूसो के 'फीमेल टॉम क्रूज' कहने पर प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
34235235

Priyanka Chopra( Photo Credit : Social Media)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी सीरीज सिटाडेल की रिलीज को तैयार हैं. चारों तरफ एक्ट्रेस की सीरीज की चर्चा हो रही है. वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने जो रूसो के 'फीमेल टॉम क्रूज' कहने पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, निर्देशक (Joe Russo) ने सिटाडेल के लिए शूट किए गए एक्शन सीन्स के लिए अभिनेत्री की तुलना इंटरनेशनल एक्शन सुपरस्टार से की थी, जिससे हर कोई हैरान था. अब अदाकारा का रिएक्शन भी सामने आ गया है. जानकारी के लिए बता दें कि लंदन में सिटाडेल के प्रीमियर के कार्पेट पर एक्सेस हॉलीवुड के साथ बातचीत में प्रियंका ने इस खबर पर रिएक्शन देते हुए, 

Advertisment

कहा, 'मैं नहीं जानती यार, यह तुम्हारे काम का हिस्सा है. मुझे एक कारण के लिए कास्ट किया गया है और मैं चाहती हूं कि मेरे निर्देशक या फिल्ममेकर जो के रूप में उत्साहित हों. आप अंदर जाना चाहते हैं और आप डिलीवरी करना चाहते हैं. काफी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत थी, लेकिन हमने इसे कर दिखाया.'

प्रियंका चोपड़ा पोस्ट -

ईटी कनाडा साक्षात्कार के दौरान प्रियंका के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए जो(Joe Russo)  ने कहा था, 'शो में स्टंट है जहां उनका रोल एक रेस्टोरेंट लड़ाई में है और अभिनेता और एक खलनायक द्वारा टेबल से टेबल पर फेंक दिया जाता है. और वो ऐसी थी, 'मैं यह कर रही हूं.' और मैंने इसे देखा. और मैंने सोचा, 'ओह, यार, क्या हमें बंद करना होगा?' उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. Citadel का प्रीमियर 28 अप्रैल को होगा और हर हफ्ते एक नया एपिसोड प्रीमियर होगा. शो का सीजन फिनाले 26 मई को होने वाला है. इस शो में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडेन लीड रोल में हैं.

यह भी पढ़ें : Rakhi Sawant : राखी सावंत को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने भेजा डरावना मैसेज

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra citadel Priyanka Chopra citadel release date female Tom Cruise Citadel bollywood today news Joe Russo Tom Cruise
Advertisment