Bipasha Basu: बिपाशा बसु ने पति के साथ ऐसे मनाया वैलेंटाइन डे, शेयर की वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इस समय अपने जीवन का सबसे अच्छा समय जी रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
पदग

Bipasha Basu celebrates Valentines Day( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) इस समय अपने जीवन का सबसे अच्छा समय जी रही हैं. एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने साल 2022 में पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ अपनी बच्ची का स्वागत किया था. उन्होंने अपनी बच्ची का नाम देवी रखा है. साथ ही बीता दिन भी एक्ट्रेस के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि उन्होंने अपने हबि के साथ वैलेंटाईन डे मनाया. बिपाशा बसु ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी और पति करण सिंह ग्रोवर की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह उनके साथ केक कट करते दिखाई दे रही हैं. 

Advertisment

दरअसल, सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपनी एक वीडियो शेयर की है. जिसमें वह अपने हबी के साथ वैलेंटाईनस डे के मौके पर केक काटती हुई और विश मांगती हुई नजर आ रही हैं. बिपाशा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "This is us #monkeylove #happyvalentinesday2023". एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. साथ ही इसे फैंस द्वारा काफी प्यार भी मिल रहा है. 

वीडियो में कपल की लुक की बात करें तो, बिपाशा और करण दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं.  

यह भी पढ़ें - Priyanka Chopra: प्रियंका की फिल्म Love Again का ट्रेलर हुआ आउट, इस हॉलीवुड स्टार संग करेंगी रोमांस

इसके अलावा ,एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी देवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही मे बिपाशा ने अपनी लाडली के साथ एक फोटो साझा की थी. जिसे उन्होंने कैप्शन दिया "देवी 3 महीने की हो गई है...इतनी जल्दी ...उसके साथ हर पल ... हमारे लिए सबसे अच्छी याद है... पापा और मम्मा चाँद पर हैं # newparents #monkeylove #newmom #स्वीट बेबीगर्ल #कृतज्ञता #प्यार #आशीर्वाद #jaimatadi #durgadurga ”. इस तस्वीर में बिपाशा और बेबी देवी बेहद प्यारे नजर आ रहे हैं. 

Entertainment News news-nation valentines day celebrations Bipasha Basu Baby Girl Valentines day Karan Singh Grover news nation tv news nation live tv bollywood
      
Advertisment