सचिन नाग: जान बचाने के लिए गंगा में कूदने वाला 10 साल का लड़का, बना भारत का सबसे बड़ा तैराक
IND vs ENG: शुभमन गिल ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, 269 रनों की पारी के साथ किया सम्मानित
'बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव', त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी
Lucky Dreams of Sawan: सावन में अगर आपको कोई सपना आए और दिखें ये चीजें, तो समझ लीजिए चमकने वाली है आपकी किस्मत
रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
04 July 2025 Ka Rashifal: कन्या समेत इन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, यहां जानिए
US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या ने इस तरह दी अपने स्वर्गीय पिता को जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Capture

ऐश्वर्या ने इस तरह किया दी अपने स्वर्गीय पिता को जन्मदिन की बधाई( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या मार्डन जरूर हैं, लेकिन वह कभी अपनी भारतीय संस्कारों को नहीं भूलती हैं और इसका श्रेय एक्ट्रेस अपनी माता पिता के दी हई परवरिश को देती हैं. बता दें की हाल ही में ऐश्वर्या ने अपने पिता दिवंगत पिता कृष्णराज राय को जयंती पर याद किया और उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी और बेटी आराध्या की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह दोनों ऐश्वर्या के पिता की फोटो के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने उनके लिए एक छोटा सा बर्थडे मैसेज भी लिखा.  ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, “प्रार्थना और प्यार में याद. हैप्पी बर्थडे डियर डार्लिंग डैडी-अज्जा. लव लव एंड मोर लव ऑलवेज. भगवान भला करे." ऐश्वर्या के इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया "आपको जन्मदिन मुबारक हो पिताजी भगवान अच्छे और धन्य हैं." 

अभिषेक बच्चन ने अपने ससुर जी को याद करते हुए ऐश्वर्या के पोस्ट पर हार्ट वाले इमोजी के साथ कमेंट किया. साथ ही एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट किया, "आपको जन्मदिन मुबारक हो पिताजी भगवान अच्छे और धन्य हैं." कई अन्य लोगों ने भी कमेंट सेक्शन में उन्हें विश किया.

अब बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो, ऐश्वर्या प्रेजेंट में अपने पीरियड ड्रामा पोन्नियिन सेलवन I की बॉक्स ऑफिस सफलता का आनंद ले रही हैं.  साथ ही फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए  सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में ऐश्वर्या को डबल रोल में दिखाया गया है. मणिरत्नम की इस फिल्म में विक्रम, कार्थी, तृषा कृष्णन, सोभिता धुलिपाला, जयम रवि और ऐश्वर्या लिक्ष्मी जैसे कई एक्टर्स भी शामिल हैं.फिल्म ने सभी भाषाओं में दुनिया भर में ₹500 करोड़ से अधिक की कमाई की है.

यह भी पढ़ें - Govinda Naam Mera : Vicky Kaushal ने धुला 'टाइपकास्ट' होने का दाग! आंसूओं के बिना ऐसा रहा एक्सपीरियंस

इसके अलावा, मेकर्स फिल्म के सीक्वल का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसे पोन्नियिन सेलवन I के साथ ही शूट किया गया था और यह फिल्म 2023 की गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan PS 1 PONNIYIN SELVAN I Aishwarya Rai father aradhya bacchan abhishekh bachchan
      
Advertisment