RRKPK Box Office: ओपनिंग डे पर RRKPK के आगे इस फिल्म ने मारी बाजी, की इतनी कमाई 

बीते दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को हर कोई पॉजिटिव रिव्यूज ही दे रहा है. इन सबके बीच चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म की पहले दिन कितनी कमाई हुई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Rocky Or Rani Ki Prem Kahani  2

RRKPK Box Office( Photo Credit : Social Media)

करण जौहर निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साथ ही अब फिल्म की रिलीज के बाद, इस बात को लेकर अटकलें जारी हैं कि क्या करण जौहर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ बॉलीवुड को एक बेहद जरूरी ब्लॉकबस्टर दे पाएंगे या नहीं. हालाँकि फिल्म के मेकर्स ने 'बार्बेनहाइमर' क्लैश के ठीक एक हफ्ते बाद इसका प्रीमियर करके एक ब्रेव कदम उठाया है. लेकिन, फिल्म को दर्शकों से अच्छे रिएक्शन्स मिलने के बावजूद यह अपने ओपनिंग डे पर, हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) से ज्यादा कमाई नहीं कर पाई है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों से 11.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. रिजल्ट औसत से कम है क्योंकि नोलन की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14.5 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी. जहां तक ​​2023 की हिंदी फिल्मों के शुरुआती दिन के कलेक्शन का सवाल है, करण जौहर की फिल्म साल की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर है. टॉप चार स्थानों पर पठान (57 करोड़ रुपये), आदिपुरुष (36 करोड़ रुपये), किसी का भाई किसी की जान (15.81 करोड़ रुपये) और तू झूठी मैं मक्कार (15.73 करोड़ रुपये) का कब्जा है.

फिल्म ने हिंदी बाजार में सुबह के शो के दौरान 12% ऑक्यूपेंसी के साथ शुरुआत की, लेकिन पूरे दिन इसके प्रतिशत में लगातार बढौतरी देखी गई, दोपहर के शो के लिए 15.80%, शाम के शो के लिए 20.18% और रात के शो के लिए ऑक्यूपेंसी 36.85% तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें - Anshula Kapoor Post: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला को आई मां की याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट 

फिल्म के बारे में बात करें तो, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, आमिर बशीर, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, क्षिति जोग और अंजलि आनंद जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. 

rocky aur rani ki prem kahani box office earning rocky aur rani ki prem kahani day 1 collection Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Ranveer Singh oppenheimer rocky aur rani ki prem kahani box office karan-johar News N Alia Bhatt Bollywood Box Office Masala News
      
Advertisment