Urfi Javed: इस डिजाइनर ने उर्फी को पहना दिए पूरे कपड़े, वायरल हुई तस्वीरें

एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को अक्सर पैपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है.

एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को अक्सर पैपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
imgae 20

Urfi Javed( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Jawed) अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस को अक्सर पैपराजी द्वारा स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस के कपड़े अक्सर रिवीलिंग होते हैं. लेकिन अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए उर्फी जावेद ने अपने लिए एक अलग ही अवतार चुना है. उर्फी जावेद अब फैशन की दुनिया में तहलका मचाने वाली हैं. बता दें कि, भारत के सबसे बड़े डिजाइनर बोल्ड और खूबसूरत डीवा के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने जा रहे हैं और वो पॉपुलर डिजाइनर और कोई नहीं बल्कि अबू जानी संदीप खोसला हैं.  

Advertisment

आपको बता दें कि, अबू जानी संदीप खोसला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उर्फी जावेद की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइन किए हुए आउटफिट में देखा जा सकता है. बिग बॉस ओटीटी फेम, जो विचित्र कपड़ों के लिए जानी जाती है, ने शूटिंग के लिए एक शानदार लहंगा पहना था. पेस्टल पिंक हैंड-क्राफ्टेड ऑर्गेंजा लहंगा पहने हुए उर्फी किसी सपने की तरह लग रही थीं.

एक पोस्ट में, डिजाइनर जोड़ी ने खुलासा किया कि क्यों वे एक बार फिर उर्फी को अपने ब्रांड का चेहरा बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "हमने ऊर्फी जावेद को यह दिखाने के लिए कपड़े पहनाए कि जो दिखता है, उसके अलावा भी बहुत कुछ है. हमारे लिए, उर्फी के साथ सहयोग करने का मतलब उसके साहस को स्वीकार करना है."

यह भी पढ़ें - Bholaa : फिल्म भोला हुई लीक, दृश्मय 2 का तोड़ेगी रिकॉर्ड

उर्फी और अबू संदीप ने पहली बार पिछले महीने साथ काम किया था. उसी के बारे में बात करते हुए, एक्स स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट ने लिखा था, "मैं अबू जानी संदीप खोसला द्वारा तैयार होने के लिए एक्साइटेड हूं. वे जो करते हैं उसके स्वामी हैं और मुझे उनकी स्वीकृति के साथ और अधिक सशक्त महसूस कराया है कि मैं कौन हूं." उर्फी के फैंस उनको इस लुक में देखकर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बेहद प्यार दे रहे हैं. 

Entertainment News urfi javed Bollywood News uorfi javed urfi javed news news-nation bigg-boss news nation tv Abu Jani sandeep khosla
Advertisment