Bholaa : फिल्म भोला हुई लीक, दृश्मय 2 का तोड़ेगी रिकॉर्ड

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) रिलीज हो चुकी है. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म भोला रिलीज से पहले ही लीक हो गई है.

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) रिलीज हो चुकी है. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म भोला रिलीज से पहले ही लीक हो गई है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
image 6

Bholaa( Photo Credit : Social Media)

Bholaa : अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) रिलीज हो चुकी है. आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म भोला रिलीज से पहले ही लीक हो गई है. फिल्म की बात करें तो, अजय देवगन इसमें जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. यह एक जबरदस्त फिल्म है, जिसमें तब्बू, दीपक डोबिरियाल, अमाला पॉल और संजय मिश्रा सहित अन्य स्टार्स अपनी एक्टिंग का दम दिखाते हुए दिखाई दिए. लोगों का कहना है कि फिल्म दृश्मय 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हालांकि वो तो कुछ समय के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म कितना कमाई करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Shiv Thakare Video - शिव को देख उमड़ी भारी भीड़, धक्का-मुक्की के चलते बाउंसर्स को करना पड़ा ये काम

केआरके रिव्यू -

अच्छी चर्चाओं के बावजूद भोला के पहले दिन अच्छी कमाई की उम्मीद है. फिल्म देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है. अजय देवगन की 'भोला'  को लेकर केआरके ने भी अपना रिव्यू साझा कर दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'फिल्म  भोला के पहले दिन की एडवांस बुकिंग शहजादा, भेड़िया और सर्कस के बराबर है. यानी फिल्म पहले दिन 5-8 करोड़ रुपयों का बिजनेस कर सकती है! लैंडिंग लागत 200 करोड़ रुपये है! इसलिए फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकडस्टर है.'

बता दें कि कि फिल्म भोला पैन इंडियन रिलीज दसरा के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली है. इसके साथ ही फिल्म को पहले से रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, और जॉन विक: चैप्टर 3 का भी सामना कर पड़ सकता हैं. हालांकि दर्शकों को लग रहा है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी. क्योंकि फैंस रिलीज से पहले ही फिल्म को देखने के लिए बेकरार बैठे थे. 

यह भी पढ़ें :  Bholaa Movie Review: फुल पैसा वसूल है भोला, एक्शन लवर्स को आ जाएगा मजा

bholaa Bholaa Box Office Collection Bholaa Movie Review Bholaa Movie Release Live
      
Advertisment