Advertisment

Choreographer Chaitanya Died : इस बड़े कोरियोग्राफर ने किया सुसाइड, वायरल हुआ आखिरी वीडियो

तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य (Chaitanya) ने सुसाइड कर ली. सामने आई खबरों के अनुसार, चैतन्य अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे. इसलिए परेशान होकर उन्होंने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फांसी लगाकर जान दे दी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
43435

Chaitanya ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Telugu Choreographer Chaitanya Died : तेलुगू कोरियोग्राफर चैतन्य (Chaitanya) ने सुसाइड कर लिया है. सामने आई खबरों के अनुसार, चैतन्य अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे. इसलिए परेशान होकर उन्होंने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फांसी लगाकर जान दे दी. उनके जाने के गम से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हैं. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक जाहिर कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि दिवंगत कोरियोग्राफर चैतन्य को फेमस तेलुगू डांस शो धी में देखा गया था. उनके डांस की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ था. शायद यही वजह है कि लोग इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

publive-image

यह भी पढ़ें : Namashi Chakraborty: मिथुन के बेटे ने बयां किया का दर्द- '40-50 ऑडिशन दिए फिर भी हुई बेइज्जती'

सुसाइड वीडियो - 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चैतन्य (Telugu Choreographer Chaitanya) ने सुसाइड करने से ठीक पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो कदम किस वजह से उठा रहे हैं. उन्होंने कहा - 'मेरी माँ, पिताजी और बहन ने मुझे बिना किसी समस्या का सामना किए मेरी अच्छी देखभाल की. मैं सभी दोस्तों से माफी मांगता हूं. मैंने कई लोगों को परेशान किया और मैं सभी से माफी मांगता हूं. पैसे के मामले में मैंने अपनी अच्छाई खो दी. सिर्फ कर्ज लेना ही नहीं बल्कि चुकाने की क्षमता भी होनी चाहिए.'

उन्होंने (Telugu Choreographer) आगे कहा - 'लेकिन मैं यह नहीं कर सका. इस समय मैं नेल्लोर में हूं और यह मेरा आखिरी दिन है. मैं अपने कर्ज से जुड़ी समस्याओं को सहन नहीं कर सकता.' चैतन्य की मौत की खबर से हर कोई हैरान है. वाकई कोई भी परेशानी इतनी बड़ी नहीं होती, जिसके लिए लिए इतना बड़ा कदम उठाया जाए.

यह भी पढ़ें : Kangana-Salman Clash: 'भारत सुरक्षित हाथों में है...' कंगना रनौत ने सलमान पर किया पलटवार

telugu choreographer chaitanya death telugu choreographer chaitanya suicide telugu choreographer chaitanya suicide reason Telugu Choreographer Chaitanya Died
Advertisment
Advertisment
Advertisment