Katrina Kaif के इस अवतार ने चुरा लिया सबका दिल, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishan Khattar)  के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhooth) के प्रमोशन में बिजी हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
8675rtg

Katrina के इस अवतार ने चुराया सबका दिल, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishan Khattar)  के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) के प्रमोशन में बिजी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने से लेकर सॉन्ग लॉन्च इवेंट्स में शामिल होने तक, कैटरीना फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में ही डीवा  अपने नए गाने, 'काली तेरी गुत' लॉन्च इवेंट में नजर आई. जिसमें वह एक काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

ये तो सब मानते हैं कि जब भी हम फैशनेबल और ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में कैटरीना का नाम आता है. वह अपने अनोखे आउटफिट्स से हमेशा लाइमलाइट चुरा लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस नें इंस्टाग्राम पर अपना एक और लुक शेयर किया है. साथ ही उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "काली तेरी ... सॉन्ग लॉन्च टुनाइट. #phonebhoot" आपको बता दें कि एक्ट्रेस के इस पोस्ट को उनके फैंस से लगातार प्यार मिल रहा है. लेकिन जो हैरान करने वाली बात है, वो है इस ड्रेस की कीमत. आपको बता दें की, इस डिजाईनर ब्लैक लैक्क्वेर्ड मिनी ड्रेस की कीमत लगभग रु. लगभग 98,000 रुपए हैं.  जी हां, आपने सही सुना. 

यह भी पढें - Kangana Ranaut की कपड़ों को लेकर राय सुनकर Netizens का बरसा कहर, कहा ‘hypocrite’

इसके अलावा, 'फोन भूत' (Phone Bhoot) की बात करें तो, हॉरर-कॉमेडी ड्रामा 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'फोन भूत' के अलावा, कैटरीना के पास आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ फरहान अख्तर की 'जी ले ज़ारा', और सलमान (Salman Khan) के साथ उनकी दूसरी फिल्म, 'टाइगर 3' (Tiger 3) भी है. जो 2023 में रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif katrina kaif interview phone bhoot katrina kaif Phone Bhoot Trailer atrina kaif and vicky kaushal Phone Bhoot Trailer of Katrina Kaif starrer Phone Bhoot released katrina kaif songs katrina kaif husband
      
Advertisment