प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद इस एक्ट्रेस की हुई मौत, माता-पिता ने लगाया ये आरोप

साउथ जगत (Kannada TV Actress) की जानी मानी अभिनेत्री चेतना राज का प्लास्टिक सर्जरी के बाद निधन हो गया है.

साउथ जगत (Kannada TV Actress) की जानी मानी अभिनेत्री चेतना राज का प्लास्टिक सर्जरी के बाद निधन हो गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
actor  1

Chetna Raj( Photo Credit : Social Media)

आज कल प्लास्टिक सर्जरी करवाना तो आम बात हो गई है, खासतौर पर फिल्मी जगत के लिए. प्लास्टिक सर्जरी करवाने की लिस्ट में कई बड़े -बड़े सितारों का नाम शामिल है. लेकिन हाल ही में हुई एक घटना ने सभी को चौंकाने दिया है. वाकई यह खबर दिल तोड़ने वाली है. दरअसल, साउथ जगत (Kannada TV Actress) की जानी मानी अभिनेत्री चेतना राज (Chetna Raj) का प्लास्टिक सर्जरी के बाद निधन हो गया है. चेतना फैट फ्री सर्जरी के लिए शेट्टी कॉस्मेटिक्स सेंटर गई थीं, जब वो वहां से वापस आईं तो उन्हें बेचैनी होने लगी और वो काफी ज्यादा परेशान हो गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया था और अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई.

Advertisment

यह भी जानिए - और कश्मीरा के पेरैंट्स बनने में अहम भूमिका निभाई थी सलमान खान ने

आपको बता दें कि अस्पताल के अनुसार, जब उन्हें लाया गया था तो उनकी नब्ज नहीं चल रही थी और फिर उन्हें आईसीयू में ले जाया गया था. चेतना को अंदर लाने वाले डॉक्टर के आग्रह पर अस्पताल ने 45 मिनट तक उनपर सीपीआर का प्रयास भी किया. और वो उन्हें बचाने में कामयाब नहीं रहे. अस्पताल की तरफ से एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया गया. काडे अस्पताल के डॉक्टरों ने अब दावा किया है कि उन्हें चेतना के साथ आए डॉक्टरों के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ा.

उन्होंने आगे कहा है कि उन्हें मृत लाए जाने के बावजूद, उन्हें उनपर सीपीआर करने के लिए मजबूर किया गया था. चेतना के माता-पिता ने शेट्टी कॉस्मेटिक्स सेंटर पर चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुब्रमण्यनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.  पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, चेतना की मां को सर्जरी के बारे में पता था, लेकिन उसके पिता को पता नहीं था. 

Kannada TV Actress dies Kannada TV Actress plastic surgery family alleges medical negligence Chetna Raj
      
Advertisment