विक्की और कैट को दीपिका ने दी शुभकामनाएँ, वहीं करीना के रिएक्शन ने खीचा सभी का ध्यान

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही कई सारे स्टार्स ने शुभकामनाओं की ढेर लगा दी है.

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही कई सारे स्टार्स ने शुभकामनाओं की ढेर लगा दी है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article  1

Katrina Kaif( Photo Credit : Instaid@KatrinaKaif)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लंबे समय बाद फैंस का इंतजार भी खत्म हो चुका है. आखिरकार जिस घड़ी का इंतजार सभी को था वो घड़ी भी 9 दिसंबर को आ चुकी है. विक्की और कैट ने राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए हैं.. कैट लाल रंग के जोड़े में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. उनको देखने के बाद हर किसी की आंखे चकाचौंध हो गई थी. कैट ने पंजाबी दुल्हन का लुक ले रखा था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस खबर का इंतजार सब काफी समय से कर रहे थे वो पूरी होने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

Advertisment

विक्की और कैट को इन सितारों ने इस अंदाज में किया विश -

आपको बतादें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही कई सारे स्टार्स ने शुभकामनाओं की ढेर लगा दी है. जिनमें से कुछ सितारों का जिक्र हम करेंगे. सबसे पहले हम बात करेंगे मस्तानी यानि दीपिका पादुकोण की जिन्होंने लिखा- आप दोनों को जीवन भर प्यार, हँसी, वफादारी, सम्मान और साथ की शुभकामनाएँ. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने प्यार भरा नोट लिखा- मैं तुम्हारे लिए खुश हूं. मेरे यार की शादी है. दोनों को बधाई. तुम दोनों एक साथ परफेक्ट हो. इसके साथ ही  आलिया भट्ट ने भी विक्की और कैट की तस्वीरों में कुछ इस तरह का रिएक्शन दिया ओ माई गॉड....तुम दोनों कितने सुंदर लग रहे हो.  हर किसी ने विक्की और कैट को दुआएं दी लेकिन एक शख्स के कमेंट ने सबसे ज्यादा खीचा था वो हैं करीना कपूर खान उन्होंने लिखा-तुमने कर दिखाया.भगवान का आशीर्वाद बना रहे.

यह भी जानें - कौशल परिवार की बहू बनीं कैटरीना कैफ, सवाई माधोपुर में लिए सात फेरे

बता दें,  इन सितारों के साथ कई और सितारों ने भी कैट की पोस्ट पर प्यार भरा कमेंट किया. जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच रखा था. वैसे कैट और विक्की की शादी लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी. दोनों के शादी को लेकर तरह -तरह की अपडेट आ रही थी. लेकिन ना तो विक्की ने कोई आधिकारिक पुष्टी की नाही कैट ने कुछ कहा. किसी को कानों कान इस बात की खबर नहीं हुई. साथ ही परिवार वोलों ने भी इस प्यारे से राज को राज बनाए रखा. खैर जो भी हो लेकिन फैंस तो इनकी तस्वीर देखने के बाद फूले नहीं समा रहे हैं. इनकी तस्वीर पर प्यारे - प्यारे कमेंट कर रहे हैं. 

Kareena Kapoor Katrina Kaif Deepika Padukone Vicky Kaushal Priyanka Chopra Alia Bhatt
Advertisment