logo-image

IIFA Awards 2023: IIFA Awards में इन सितारों ने मचाई धूम, जानें किस को मिला कौनसा अवार्ड 

बीती शाम बॉलीवुड के सितारों के लिए बेहद खास रही. बता दें कि, इंटरनेशनल फिल्म अकैजडमी अवार्ड्स, जिसे आईफा कहा जाता है, शनिवार रात अबू धाबी में हुआ और ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी और दृश्यम 2 जैसी फिल्में सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरीं.

Updated on: 28 May 2023, 11:11 AM

New Delhi:

बीती शाम बॉलीवुड के सितारों के लिए बेहद खास रही. बता दें कि, इंटरनेशनल फिल्म अकैजडमी अवार्ड्स, जिसे आईफा कहा जाता है, शनिवार रात अबू धाबी में हुआ और ब्रह्मास्त्र, गंगूबाई काठियावाड़ी और दृश्यम 2 जैसी फिल्में सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरीं. ब्रह्मास्त्र ने अरिजीत सिंह के लिए बेस्ट गायक पुरुष, श्रेया घोषाल के लिए बेस्ट गायिका महिला और प्रीतम के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर में जीत हासिल की. ऋतिक रोशन ने विक्रम वेधा में अपने परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता, जबकि आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता. 

IIFA अवार्ड्स 2023 के विजेताओं की पूरी लिस्ट 

आपको बता दें कि, बेस्ट डेब्यू से लेकर बेस्ट प्लेबैक, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और बहुत से अन्य पुरस्कार आज रात प्रस्तुत किए गए हैं. साथ ही कई कई कलाकारों ने अपने काम को लेकर अवार्ड जीते. इनमें, दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान से लेकर शांतनु माहेश्वरी, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. ब्रह्मास्त्र, कला से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी और अधिक फिल्मों ने पॉपुलर IIFA अवार्ड्स 2023 में शीर्ष सम्मान हासिल किया है. नीचे IIFA अवार्ड्स 2023 की पूरी विनर लिस्ट है. 
सर्वश्रेष्ठ फिल्म: दृश्यम 2 के लिए अभिषेक पाठक और कुमार मंगत पाठक

लीड रोल में बेस्ट परफॉरमेंस : 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट.

बेस्ट डायरेक्टर : 'रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट' के लिए आर माधवन को दिया गया. 

लीड रोल में बेस्ट परफॉरमेंस (मेल): 'विक्रम वेधा' के लिए ऋतिक रोशन.

सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉरमेंस (मेल): 'जुग जुग जीयो' के लिए अनिल कपूर.

सपोर्टिंग रोल में बेस्ट परफॉरमेंस (फीमेल): 'ब्रह्मास्त्र' के लिए मौनी रॉय.

भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट: कमल हासन.

बेस्ट सॉन्ग: ब्रह्मास्त्र से 'केसरिया' के लिए अमिताभ भट्टाचार्य.

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर: ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम.

बेस्ट प्लेबैक फीमेल: ब्रह्मास्त्र से रसिया के लिए श्रेया घोषाल.

बेस्ट डेब्यू फीमेल: खुशाली कुमार (धोखा: राउंड डी कॉर्नर).

यह भी पढ़ें - IIFA 2023: IIFA अवार्ड्स में सलमान ने बांधा समा, ये सितारे भी आए नजर 

बेस्ट डेब्यू मेल: बाबिल खान (कला), शांतनु माहेश्वरी (डार्लिग्स).