Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन पर इन सितारों ने जताया दुख, शेयर किए इमोशनल पोस्ट

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बीती रात हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था.

author-image
Divya Juyal
New Update
art  1

Satish Kaushik Death( Photo Credit : Social Media)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बीती रात हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया था. एक्टर रात को बेचैनी होने लगी जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल लेजाते समय दिल का दौरा पड़ा. उनके यूं अचानक चले जाने से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. साथ ही सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त कर रही है. इस शोक की गड़ी में एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा से लेकर फिल्म निर्माता फराह खान ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है. 

Advertisment

इन सितारों ने सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि

प्रियंका चोपड़ा

आपको बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा ने सतीश कौशिक और अपने पिता को याद किया और लिखा, "ओम शांति सतीश सर. पापा और आप हमेशा की तरह बात करेंगे और हंसेंगे. आप बहुत याद आएंगे. हमारे जीवन में इतनी हंसी लाने के लिए धन्यवाद. परिवार को प्यार, प्रार्थना और शक्ति भेज रहा हूं."

फराह खान

publive-image

फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने सोशल मीडिया पर सतीश कोशिक की एक  तस्वीर शेयर की और लिखा, "बहुत अचानक और बहुत दुखद..सबसे दयालु, सबसे खुशमिजाज आदमी." 

अरबाज खान

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial)

अभिनेता अरबाज खान ने भी दिगग्जअभिनेता के साथ ट्विटर पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. तस्वीरों में उनके भाई सलमान खान और सोहेल खान को देखा जा सकता है. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, "RIP सतीश जी. आपकी कमी खलेगी. ओम शांति."

सोनी राजदान

इसके अलावा, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी सतीश कौशिक को याद किया और लिखा "इस दुखद समाचार पर विश्वास से परे दुख , हमारे @सतीशकौशिक2 की निधन की खबर सुनके दिल टूट गया है और हैरान हूं. हम में से कई लोग उनसे पहली बार मिले जब हम मंडी की शूटिंग कर रहे थे. वह हमेशा हंसते-हंसते एक जिंदादिल इंसान थे. यह बहुत मुश्किल है." विश्वास नहीं हो रहा है कि वह चले गए हैं. RIP प्रिय सतीश हम आपको बहुत याद करेंगे". 

यह भी पढ़ें - Govinda Remembers Satish Kaushik: सतीश कौशिक को खोने पर गोविंदा ने जताया दुख, याद किए पुराने दिन

सतीश कौशिक के बारे में बात करें तो, उनका जन्म हुआ था. साथ ही, वह दिल्ली के करोल बाग में पले-बढ़े. सतीश कौशिक नेशनल ड्रामा स्कूल (National Drama School) के पूर्व छात्र थे. बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर भी किया था. एक्टर को सबसे ज्यादा उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता था. अभिनेता का अंतिम संस्कार आज 5 बजे मुंबई में किया जा रहा है. 

Satish Kaushik funeral Bade Miyan Chote Miyan satish kaushik death javed akhtar Satish Kaushik Pardesi Babu Anupam Kher Govinda salman khan remembers satish kaushik satish kaushik last rites Bollywood News
      
Advertisment