Advertisment

Govinda Remembers Satish Kaushik: सतीश कौशिक को खोने पर गोविंदा ने जताया दुख, याद किए पुराने दिन

Govinda Remembers Satish Kaushik: जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
kfgh

Govinda Remembers Satish Kaushik( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Govinda Remembers Satish Kaushik: जाने-माने अभिनेता सतीश कौशिक के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया है. कौशिक का गुरुवार गुरुग्राम अस्पताल ले जाते समय दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. कई सितारों ने उनके जानें पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस शोक की घड़ी में दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने भी उन्हें याद किया है. बता दें कि, गोविंदा और सतीश कौशिक की केमिस्ट्री 90 के दशक और 2000 के दशक में कई कॉमेडी फिल्मों में देखी गई है. जैसे 'साजन चले ससुराल', 'दीवाना मस्ताना', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'परदेसी बाबू', 'आंटी नंबर 1', 'हसीना मान जाएगी', और 'क्यो की... मैं झूठ नहीं बोलता'. 

आपको बता दें कि, गोविंदा ने सतीश कौशिक को याद करते हुए मीडिया से कहा “जब मैं आज पीछे मुड़कर उन सभी फिल्मों को देखता हूं जिनमें हमने एक साथ काम किया है, तो मुझे बहुत दुख होता है कि हमने उन्हें खो दिया. हर अभिनेता अभिनय करता है, लेकिन वह ऐसे व्यक्ति थे जो चीजों को समझते थे और फिर प्रदर्शन करते थे."

publive-image

गोविंदा और कौशिक की फिल्मों के सबसे प्रसिद्ध किरदारों में से एक है पप्पू पेजर. यह फिल्म 'दीवाना मस्ताना' साल 1997 में रिलीज हुई एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म थी. जिसके, डेविड धवन द्वारा निर्देशित किया गया था. इसमें गोविंदा, अनिल कपूर और जूही चावला जैसे एक्टर्स प्रमुख भूमिकाओं में थे. गोविंदा ने इस फिल्म के एक सीन को याद करते हुए कहा, “दीवाना मस्ताना के लिए, जब मैं सेट पर गया, तो उन्होंने (कुछ पंक्तियां) पहले ही लिख दी थीं. यह सीन बहुत हिट हुआ था और आज भी फैंस द्वारा याद किया जाता है क्योंकि हमने नागपाड़ा (दक्षिण मुंबई में एक लोकप्रिय क्षेत्र) की भाषा पर काम किया, जहां हर शब्द में 'ना' है. उस सीन पर हम दोनों ने साथ में काम किया था. उन्होंने अपने संवाद लिखे थे और मैंने भी कुछ लिखा था.”

यह भी पढ़ें - Shah Rukh Khan & Salman Khan : शाहरुख-सलमान के फैंस को जल्द मिलेगी बड़ी ट्रीट, ये है खास वजह...

गोविंदा ने आगे कहा, “ऐसे कई कलाकार हैं, जो फिल्मी ‘माहौल’ में काम करते हैं, लेकिन वह एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपनी कड़ी मेहनत से किसी भी किरदार को यादगार बना देते थे. वह पूरी तरह से उस दुनिया में गोता लगा लेते और उस किरदार की तरह बन जाते"

Bade Miyan Chote Miyan Entertainment News news-nation Satish Kaushik Deewana Mastana Pardesi Babu Saajan Chale Sasural Govinda bollywood salman khan remembers satish kaushik news nation live news nation tv Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment