अनिल कपूर की लाडली बेटी बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. उनके लिए आज का दिन बेहद खास है. उन्होंने अपना जन्मदिन बीती रात मुंबई में मनाया. रिया कपूर के जन्मदिन की पार्टी में उनके परिवार के सदस्य और फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने शिरकत की, जिनमें उनकी बहन सोनम कपूर, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा और अन्य शामिल थे. जन्मदिन की पार्टी में रिया कपूर की बड़ी बहन और लोकप्रिय अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आहूजा ऑल-ब्लैक लुक में स्टाइलिश दिखीं. सोनम ने अपने लुक को फ्री हेयर, मिनिमल मेकअप और नो एक्सेसरीज लुक के साथ पूरा किया, जो उनपर काफी फब रहा था.
चेहरा ढंकते हुए नजर आए अर्जुन कपूर -

आपको बता दें, अर्जुन कपूर जो रिया कपूर के कजिन भाई हैं. वो अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ निर्माता के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए. अभिनेता को पार्टी में ब्राउन कलर की फूल टी-शर्ट और डेनिम जींस में देखा गया, हालांकि एक्टर अपनी कार में अपना चेहरा ढंकते हुए नजर आए. वहीं मलाइका अरोड़ा ने फोटोग्राफर्स को कुछ पोज दिए. एक्ट्रेस ने पार्टी के लिए येलो ड्रेस चुनी. उन्होंने अपने लुक को टॉप नॉट हेयरडू, क्लासिक रेड लिप्स और मिनिमम एक्सेसरीज के साथ पूरा किया.
बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ शामिल हुईं भूमि पेडनेकर -
इसके अलावा भूमि पेडनेकर, जो रिया कपूर और उनके परिवार के साथ एक करीबी रिश्ता साझा करती हैं. वो अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ निर्माता के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं. गोविंदा नाम मेरा फेम एक ओवरसाइज्ड शर्ट में स्टाइलिश दिख रही थी, जिसे उन्होंने प्रिंटेड ब्लैक पैंट और एक मैचिंग नेकपीस के साथ पेयर किया था. उन्होंने एक क्रिश्चियन डियॉर हैंडबैग के साथ अपने लुक को पूरा किया था.
यह भी पढ़ें : Saif Ali Khan : पैपराजी पर भड़के सैफ अली खान, कहा - बेडरूम में आ जाओ