बॉलीवुड सेलेब्स और पैपराजी को लेकर ऐसी कई घटनाए सामने आती हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को हाल ही में पैपराजी पर भड़कते हुए देखा गया. ऐसा तब हुआ जब पैपराजी उनके और उनकी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के पीछे उनके घर तक पहुंच गए थे. कपल देर रात एक पार्टी से घर लौटा था, उस दौरान उनके घर के बाहर लगभग 20 लोग उन्हें कैमरे में कैप्चर करने के लिए खड़े थे, जिससे परेशान होकर सैफ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'ऐसा करिए आप हमारे बेडरूम में आ जाइए.' उनका ये रिएक्शन देखकर लोगों की काफी चौंकाना वाली प्रतिक्रिया थी.
यह भी पढ़ें : Holi 2023 : बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरी है होली, अपनी प्लेलिस्ट में इन गानों को करें शामिल
घटना के बाद, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सैफ ने इमारत के सुरक्षा गार्ड को निकाल दिया था और अभिनेता की प्राइवेसी में दखल देने को लेकर पैपराजी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी योजना बना रहे थे. हालांकि बाद में रिपोर्ट्स के जवाब में सैफ ने बयान जारी कर सफाई दी और कहा कि 'किसी को नौकरी से नहीं निकाला जा रहा है और न ही कोई कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'
सैफ अली खान वर्क फ्रंट-
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, सैफ ओम राउत की आगामी निर्देशित आदिपुरुष में दिखाई देंगे, जिसमें साउथ स्टार प्रभास राम, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण इसके अलावा वो रावण की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के पहले टीजर को इसके कार्टूनिस्ट सीन्स प्रभावों और भगवान राम, हनुमान और रावण की कथित गलत व्याख्या पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें : Manushi Chhillar : बॉलीवुड में नहीं मिली पहचान तो मानुषी छिल्लर साउथ इंडस्ट्री में ढूंढने चली काम