New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/25/fsayyjtamaizx-k-87.jpg)
BH Style Icon Awards 2023( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
24 मार्च यानी शुक्रवार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद खास था. क्योंकि में मुंबई में स्टार्स को एक बार फिर अपने फैशन अवतार में साथ देखा गया.
BH Style Icon Awards 2023( Photo Credit : Social Media)
24 मार्च यानी शुक्रवार एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद खास था. क्योंकि मुंबई में स्टार्स को एक बार फिर अपने फैशन अवतार में साथ देखा गया. दरअसल , बीते दिन मुंबई में स्टाइल आईकन अवार्ड 2023 (Style Icon Award 2023) होस्ट किया गया था. इस शानदार रात में कई सारे सितारों को अपने जलवे बिखेरते हुए देखा गया. इस नाइट में, अनुष्का शर्मा से लेकर रश्मिका मंदाना तक, बी-टाउन डीवाज ने अवार्ड नाइट में ग्लैमर का तड़का लगाया, जिससे यह एक यादगार शाम बन गई. इस अवसर पर काफी सारे टेली सितारों को भी स्पॉट किया गया, जैसे तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और शहनाज गिल, यही नहीं तेजस्वी प्रकाश को उनके स्टाइल के लिए अवार्ड भी दिया गया.
आपको बता दें कि, तेजस्वी और करण ने को सबसे स्टाइलिश टीवी स्टार होने का पुरस्कार मिला. पिंक कार्पेट पर चलते हुए दोनों सितारे बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. तेजस्वि प्रकाश, जो इन दिनों एक रोल पर हैं, ने 'बीएच स्टाइल आइकन अवार्ड्स 2023' में मोस्ट स्टाइलिश टीवी स्टार फीमेल का पुरस्कार अपने नाम किया. जबकि 'नागिन 6' की एक्ट्रेस ने फीमेल कैटेगरी में पुरस्कार प्राप्त किया, उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने मेल वर्ग में चमकदार ट्रॉफी हासिल की. जहां, अभिनेता अपने सूट में डैपर लग रहे थे, वहीं तेजस्वी का लुक भी बेहद खूबसूरत था.
यह भी पढ़ें - पठान में दीपिका के साथ SRK के डिंपल पर दिल दे बैठा फैन, पूछी ट्रिक
इस बीच, इस शानदार रात में बॉलीवुड सितारे मलाइका अरोड़ा खान और उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को एक साथ पिंक कार्पेट पर एंट्री करते देखा गया. दोनो एक्टर्स साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे और कपल गोल्स दे रहे थे.
इवेंट में शामिल हुए ये सितारे, आपको बता दें कि, इस गलैमरस इवेंट में मलाइका अरोड़ा खान, भुमि पेड़नेकर, अमीशा पटेल , अनन्या पांडे , कृति सेनन , तमन्ना भाटिया , जाह्नवी कपूर , अनिल कपूर , शहनाज गिल और वरुण धवन शामिल हुए.