इन स्टार कपल ने सरोगेसी से दिया बच्चों का जन्म, दिखते हैं बिल्कुल इन्हीं के जैसे

बॉलीवुड में कई स्टार कपल ने सरोगेसी से बच्चों को जन्म दिया था. आज कल सरोगेसी से भी लोग माता पिता बनने का सुख उठा रहे हैं. इसका प्रचलन बॉलीवुड में तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं अब इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Star Couple

Star Couple( Photo Credit : social media)

बॉलीवुड में कई स्टार कपल ने सरोगेसी से बच्चों को जन्म दिया था. आज कल सरोगेसी से भी लोग माता पिता बनने का सुख उठा रहे हैं. इसका प्रचलन बॉलीवुड में तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं अब इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल हो गया है. एक्ट्रेस मां बन चुकी है. इस खबर को सुनते उनके चाहने वोलो के बीच खुशियों सी दौड़ उठी है. इसकी के साथ हालही में प्रिटी जिंटा (Preity Zinta) जुड़वा बच्चों को सरोगेसी से ही जन्म दिया था. वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), करन जौहर (Karan Johar), आमिर खान (Aamir Khan), सोहेल खान (Sohail Khan), कृष्णा अभिषेक, एकता कपूर (Ekta Kapoor), तुषार कपूर (Tusshar Kapoor), सनी लियोनी (Sunny Lenoe) भी सरोगेसी के जरिए पेरेंट्ल बनें है.

Advertisment

यह भी जानें -  प्रियंका चोपड़ा बनी मां, सोशल मीडिया पर खुशियों की लहर दौड़ी

आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा मां बन चुकी हैं. इस खबर के आने के बाद फैंस के बीच और उनके घरवालो में खुशियों की लहर दौड़ चुकी है. एक्ट्रेस ने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. एक्ट्रेस सरोगेसी से मां बनी है. उन्होंने इसकी जानकारी एक पोस्ट साझा करते हुए दी है. जैसे ही उन्होंने इस बारे पोस्ट किया वैसे सोशल मीडिया धूम सी मच गई है. वहीं पोस्ट में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए उन्होंने सभी से अपनी निजता बनाए रखने की भी अपील की है. 

Priyanka Chopra Sunny Lenoe Tusshar Kapoor Aamir Khan Ekta Kapoor karan-johar Preity Zinta shilpa shetty
      
Advertisment