Varun-Lavanya Engagement : वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की सगाई में पहुंचे ये बड़े स्टार्स, वायरल हुईं तस्वीरें...

वरुण तेज (Varun Tej ) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) की सगाई आज हो रही है, जिसके लिए अल्लू-कोनिडेला परिवार एक साथ आया है.

वरुण तेज (Varun Tej ) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) की सगाई आज हो रही है, जिसके लिए अल्लू-कोनिडेला परिवार एक साथ आया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
45656

Varun-Lavanya Engagement ( Photo Credit : Social Media)

Varun Tej-Lavanya Tripathi's Engagement : वरुण तेज (Varun Tej ) और लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) की सगाई आज हो रही है, जिसके लिए अल्लू-कोनिडेला परिवार एक साथ आया है. कुछ देर पहले अल्लू अर्जुन  (Allu Arjun) राम चरण (Ram Charan) और उपासना (Upasana Konidela) को सगाई में जाते हुए स्पॉट किया गया है. वहीं मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) भी वरुण तेज के घर आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं. सामने आई खबरों के अनुसार, वरुण और लावण्या सादगी से सगाई चाहते थे जिसके चलते उन्होंने कम से कम लोगों को इसकी जानकारी दी. 

Advertisment

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें : Aditi-Siddharth: दोस्त की शादी में दिखा सिद्धार्थ और अदिति का रोमांटिक अंदाज, PHOTO में लगे परफेक्ट कपल

आपको बता दें कि कपल अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है. डेकोरेशन से लेकर खाने के मेन्यू तक का सारा इंतजाम मेगा फैमिली ने किया है. वरुण तेज को डिजाइनर तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए गए ट्रेडिशनल लुक में देखा जाएगा, जबकि लावण्या त्रिपाठी ने आज, 9 जून को अपनी सगाई के लिए अनीता डोंगरे की ड्रेस चुनी है.

बताते चलें कि  'मेगा' कजिन्स काफी लंबे समय के बाद एक ही छत के नीचे नजर आएंगे. वरुण के पिता चिरंजीवी के बड़े भाई नागेंद्र बाबू हैं और संभावना है कि इस मौके पर वरुण के परिवार के बड़े-बुजुर्ग भी मौजूद रहेंगे. 

बता दें कि वरुण तेज के पिता नागा बाबू ने कुछ महीने पहले कहा था कि उनके बेटे की शादी इस साल जरूर होगी. ऐसा लग रहा है कि वरुण तेज अब अपने कजिन भाइयों राम चरण और अल्लू अर्जुन के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं, जो खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं और फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Vignesh-Nayanthara : पहली सालगिरह पर विग्नेश शिवन ने नयनतारा पर लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

Ram Charan Upasana Konidela Chiranjeevi Lavanya Tripathi Varun Tej Konidela Varun Tej Lavanya Tripathi engagement
      
Advertisment