Vignesh-Nayanthara : पहली सालगिरह पर विग्नेश शिवन ने नयनतारा पर लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

नयनतारा (Nayanthara Shivan) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. और ये वास्तव में उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इस खास मौके में उनके साथ उनके ट्विन्स बेबी भी हैं.

नयनतारा (Nayanthara Shivan) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. और ये वास्तव में उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इस खास मौके में उनके साथ उनके ट्विन्स बेबी भी हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
344545

Vignesh-Nayanthara ( Photo Credit : Social Media)

नयनतारा (Nayanthara Shivan) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. और ये वास्तव में उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इस खास मौके में उनके साथ उनके ट्विन्स बेबी भी हैं. विग्नेश शिवन ने अपने बच्चों की एक तस्वीर शेयर की जिसके सामने हैप्पी एनिवर्सरी अप्पा और अम्मा लिखा हुआ नजर आ रहा है. फोटो को शेयर करते हुए विग्नेश शिवन ने लिखा, 'थैंक यू बॉयज #Uyir और #Ulag! शादी की इतनी अच्छी सालगिरह का जश्न मनाने के लिए आप दोनों ने कितना सोचा है. लव यू टू दा थंगम्स. हम आप दोनों को प्यार करते हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : Zara Bachke Zara Hatke: सारा अली खान ने फिल्म से रखी दो निशानियां, जानिए वजह

विग्नेश शिवन पोस्ट -

बीती रात विग्नेश शिवन ने अपनी पहली शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को विश करने के लिए अपने यूरोप वेकेशन से कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'कल तुमसे शादी हुई! अचानक मेरे दोस्त मुझे मैसेज कर रहे हैं 'हैप्पी फर्स्ट ईयर मैरिज एनिवर्सरी'! लव यू #थांगामे! बस अपने जीवन की शुरुआत पूरे प्यार और आशीर्वाद के साथ करें.'

विग्नेश ने आगे लिखा, 'लंबा रास्ता तय करना है! बहुत कुछ एक साथ पूरा करना है! हमारे जीवन में सभी अच्छे लोगों की सद्भावना और सर्वशक्तिमान ईश्वर के भरपूर आशीर्वाद के साथ हमारी शादी के दूसरे वर्ष में हमारे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद, हमारे बच्चे उयिर और उलागम हैं.'

कपल ने 9 जून, 2022 को महाबलीपुरम में रजनीकांत, शाहरुख खान, अनिरुद्ध रविचंद्रन, और अन्य फिल्म इंडस्ट्री के परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में शादी की. शादी करने से पहले कपल ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. शादी के चार महीने बाद, उन्होंने अक्टूबर में अपने जुड़वा बच्चों का स्वागत किया. 

यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra Post : सिद्धार्थ मल्होत्रा शेयर की तस्वीर, लाइमलाइट में आईं कियारा आडवाणी


 

nayanthara vignesh shivan anniversary Uyir Ulag Vignesh Shivan Nayanthara twins nayanthara vignesh shivan sons pics nayanthara sons Nayanthara
Advertisment