कैट और विक्की की शादी का वेडिंग मेन्यू है बेहद खास, सुनने के बाद मुंह से निकलेगा लाजवाब

विक्की (Vicky Kaushal) और कैट (Katrina Kaif) की शादी को लेकर जितने भी अपडेट्स आ रहे हैं. हर कोई उसे शेयर करते हुए नजर आ रहा है.

विक्की (Vicky Kaushal) और कैट (Katrina Kaif) की शादी को लेकर जितने भी अपडेट्स आ रहे हैं. हर कोई उसे शेयर करते हुए नजर आ रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Katrina Kaif

Katrina Kaif( Photo Credit : Social Media)

कैट और विक्की की शादी को लेकर एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में वो है एक्ट्रेस की शादी में खाना क्या होगा. इस बात पर लोगों का ध्यान अटका हुआ है. कैट के खाने की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों शोरो से है. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि कैट और विक्की की शादी में  कचौड़ी, दही भल्ला और फ्यूजन चाट की लाइव स्टॉल्स लगने वाली हैं. इसके साथ ही कुछ नॉर्थ इंडियन. डिशेज भी होंगी, जिसमें कबाब और फिश प्लैटर्स होंगे. राजस्थान का पारंपरिक खाना दाल बाटी चूरमा होगा, जिसमें 15 तरह की दाल होंगी. एक 5 टायर टिफनी केक होगा. पान और गोलगप्पा की अलग स्टॉल होंगी साथ कई सारी इंडियन डिशेज रखी जाएगी.

Advertisment

यह भी जानें - कैट की शादी पर उड़ रहा है भाईजान का मजाक, कहा जा रहा है बॉडीगार्ड ऑफ द ईयर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल  9 दिसंबर  को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.  विक्की और कैट की शादी को लेकर जितने भी अपडेट्स आ रहे हैं.  हर कोई उसे शेयर करते हुए नजर आ रहा है. फैंस के मन में उनकी शादी को लेकर कितना उत्साह है वो साफ पता चल रहा हैं.

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Ceremony
Advertisment