/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/07/salman-khan-isnt-attending-vicky-kaushal-katrina-kaifs-wedding-heres-why-001-re-56.jpg)
Vicky Kaushal AND Katrina Kaif( Photo Credit : Social Media)
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर कई तरह खबरें सामने आ रही हैं. जिसमें कुछ उनकी रस्मों को लेकर हैं. तो कुछ उनके एक्स ब्वॉय फ्रेंड को लेकर. जहां कैट विक्की की दुल्हन बनने वाली हैं. वहीं उनके एक्स ब्वॉय फ्रेंड सलमान खान का मजाक सोशल मीडिया पर उड़ रहा है. लोग उनपर तरह के जोक्स बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. एक्ट्रेस 9 दिसंबर को हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज के साथ शादी करेंगे. जितना कैट की शादी को लेकर चर्चा हो रही है. उतना ही भाईजान की चर्चा हो रही है. एक सोशल मीडिया यूजर ने सलमान भाई पर जोक्स शेयर करते हुए लिखा एक्स गर्लफ्रेंड की शादी में जाने का दुख तो सलमान भाई को ही पता होगा वहीं दूसरे ने लिखा बॉडीगार्ड ऑफ द ईयर.वहीं एक और यूजर ने लिखा दुख तो अब शादी के बाद ही कम होगा.
यह भी जानें- जैकलीन फर्नांडीज अगर गिरफ्तार हुई तो अटक सकती हैं ये फिल्में
बता दें कैट की शादी की जितनी चर्चा है, उतनी ही भाईजान की भी. लोगों के मन एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ता जा रहा है. 9 दिसंबर जितना करीब आता जा रहा है. लोगों के मन में यह जानने की तलब है कि एक्ट्रेस के शादी के फंक्शन कैसे हो रहे हैं? सोशल मीडिया पर छोटी सी छोटी चीजें शेयर की जा रही हैं.