जैकलीन फर्नांडीज अगर गिरफ्तार हुई तो अटक सकती हैं ये फिल्में

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते भारत छोड़ने पर लगी रोक.

जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते भारत छोड़ने पर लगी रोक.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ( Jacqueline Fernandez ) इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते खबरों में बनी हुईं है. लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस अगर गिरफ्तार होती हैं, तो उन्हें किन फिल्मों से हाथ धोना पड़ सकता है या उनकी कौन सी फिल्म अटक सकती हैं. सबसे पहला असर पडे़गा फिल्म अटैक को जिसमें वो जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म पूरी तरह देशभक्ति पर आधारित है. वहीं एक्ट्रेस बच्चन पांडे फिल्म में नजर आने वाली है तो इस फिल्म में भी रूकावट लग सकती है.  इसके साथ ही फिल्म  रामसेतु में भी लीड जैकलीन ही हैं. फिल्म सर्कस और फिल्म विक्रांत रोना भी इस लिस्ट में शामिल है.

Advertisment

यह भी जानें -लंबे समय बाद किंग खान ने घर मन्नत की बालकनी से फैंस के लिए किया वेव

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

आपको बता दें, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल हुआ यू कि एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची जहां उन्हे इमिग्रेशन अधिकारियों ने एलओसी के कारण वसूली मामले में के चलते भारत छोड़ने से रोक दिया. जिस वजह से एक्ट्रेस और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई हैं. वहीं चार्जशीट केअनुसार, सुकेश ठग ने यह भी खुलासा किया है कि उसने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये तक का गिफ्ट दिया था.  साथ ही उसने डायमंड सेट, क्रॉकरी, चार फारसी बिल्लियाँ और 52 लाख रुपये का घोड़ा दिया था. 

Bollywood News Jacqueline Fernandez Sukesh Chandra Sekhar
      
Advertisment