लंबे समय बाद किंग खान ने घर मन्नत की बालकनी से फैंस के लिए किया वेव

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने फैंस के लिए वेव करते हुए नजर आए हैं. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने फैंस के लिए वेव करते हुए नजर आए हैं. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
s

Shah Rukh Khan( Photo Credit : Social Media)

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)अपने  फैंस का बखूबी ख्याल रखते है. लेकिन कुछ समय वो अपने निजी जिंदगी के चलते काफी परेशान थे, जिस वजह से वो अपने फैंस से मिल भी नहीं पा रहे थे.  वजह तो साफ थी कि वो क्यों लोगों के सामने नहीं आ रहे थे. आर्यन खान (Aryan Khan) की घर वापसी के बाद भी उन्होंने कोई खुशी नहीं जाहिर की. वहीं एक्टर बड़े दिन बाद अपने घर मन्नत की बालकनी में दिखाई दिए हैं, जहां एक्टर अपने फैंस के लिए हाथ लहराते हुए नजर आए थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों को पंसद भी खूब आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई उनकी तारिफ करते हुए दिख रहा है.  

Advertisment

यह भी जानें - फिल्म पठान की शूटिंग पर लौटे किंग खान, 15 दिसंबर से शूटिंग हो सकती है स्टार्ट

View this post on Instagram

A post shared by Maha (@mahasrk1)

बता दें, आर्यन खान की गिरफ्तारी के चलते किंग खान  ने अपने कई प्रोजेक्ट्स से भी दूरी बना ली थी. लेकिन अब सब कुछ ठीक हो चुका है, तो किंग खान भी अपने काम पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं. खबर आ रही है कि किंग खान  फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग  के लिए  15 दिसंबर से तैयार हैं. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम  भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर को  15 दिसंबर से जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण   के साथ फिल्म पठान की मुख्य भाग की शूटिंग करना है. एक्शन शेड्यूल के लिए मुंबई में एक बंद सेट बनाया गया है, जिसके 15 से 20 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है.

Pathan Shah Rukh Khan Aryan Khan
Advertisment