Advertisment

Zwigato Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर हुआ आउट, नॉन-कॉमिक अवतार में नजर आए कपिल 

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पूरे देश भर में बड़े ही चाव से देखा जाता है. साथ ही अब कपिल शो के अलावा फिल्म में भी नजर आने वाले हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
chauo37 kapil 625x300 19 September 22

Zwigato Trailer( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Zwigato Trailer Out :कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पूरे देश भर में बड़े ही चाव से देखा जाता है. साथ ही अब कपिल शो के अलावा फिल्म में भी नजर आने वाले हैं. दरअसल, इंडिया के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) जल्द ही रिलीज होने वाली है. बता दें कि, आज आखिरकार फिल्म का ट्रेलर आउट हो गया है. दिलचस्प बात तो यह है कि, इस फिल्म में कॉमेडी किंग कपिल नॉन-कॉमिक अवतार में नजर आने वाले हैं. यही नहीं, फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) को इससे पहले टोरंटो और बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म प्रेमियों से पॉजिटिव रिएक्शन मिल चुके हैं. 

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि, कपिल शर्मा इस फिल्म में एक फूड-डिलीवरी राइडर की भूमिका निभा रहे हैं. जो अपने घर का गुज़ारा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है. ट्रेलर में एक सीन है, जहां कपिल का बेटा पूछता है, “पापा, ये फल है या सब्जी? (मुझे कैसे पता चलेगा, मैंने इसे कभी नहीं खाया)”. इसके अलावा, एक अन्य दृश्य में, हमें बताया जाता है कि एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव चाहे कितने भी बॉक्स डिलीवर कर ले, उनका वेतन वही रहता है.

यह भी पढ़ें - Salman khan के Billi Billi का टीजर रिलीज, इस बार इंप्रेस कर गए भाईजान

आपको बता दें कि, फिल्म में कपिल की पत्नी की भुमिका, शाहाना गोस्वामी (Shahana Goswammi) द्वारा निभाई गई है. ट्रेलर में उनकी पत्नी कपिल से परिवार को साथ कम समय बिताने की शिकायत करती हैं, लेकिन बाद में नौकरी करके उनका समर्थन करने का फैसला करती है. 

इस बीच, फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) का निर्माण समीर नायर (Sameer Nayar) के अप्लॉज एंटरटेनमेंट (Applause Entertainment) और नंदिता दास इनिशिएटिव्स (Nandita Das Initiatives) ने साथ मिलके किया है. 

kapil sharma movies zwigato movie Entertainment News kapil sharma zwigato news-nation zwigato trailer Kapil Sharma News news nation tv bollywood Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment