अरविंद जगताप की सीरीज एमआई पुन्हा येन का ट्रेलर दर्शकों को लुभाने में रहा कामयाब

रविंद जगताप (Arvind Jagtap ) अपनी शानदार लेखनी लिए जाने जाते हैं. उनकी लेखनी दर्शकों का मनोरंजन कराने के लिए हर बार कामयाब रहती हैं.

रविंद जगताप (Arvind Jagtap ) अपनी शानदार लेखनी लिए जाने जाते हैं. उनकी लेखनी दर्शकों का मनोरंजन कराने के लिए हर बार कामयाब रहती हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
jagdeep

Arvind Jagtap ( Photo Credit : Social Media)

रविंद जगताप (Arvind Jagtap ) अपनी शानदार लेखनी लिए जाने जाते हैं. उनकी लेखनी दर्शकों का मनोरंजन कराने के लिए हर बार कामयाब रहती हैं. वो (Arvind Jagtap )दंबिस और सगला करुण भागले जैसी हिट फिल्में लिखी हैं, रविंद जगताप (Arvind Jagtap ) एमआई पुन्हा येन के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं, इस सीरीज का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया और इस सीरीज ने दर्शकों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है. मजाकिया डायलॉग और मजेदार सीन के साथ, मी पुन्हा येन के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.  इसे 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  National Film Awards: जानें किसे मिला इस बार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ?

आपको बता दें, दर्शक एमआई पुन्हा येन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  लोग ट्रेलर देखने के बाद तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सीरीज की रिलीज के पीछे की टाइमिंग की तारीफ की. वहीं दूसरे यूजर ने खुलासा किया कि Mi Punha Yein को काफी समय पहले बनाया गया था, इसके बावजूद मेकर्स ने मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए कुछ समय इंतजार करने का फैसला किया. उन्होंने कुछ बदलाव किए, जो Mi Punha Yein को पहले से ज्यादा भरोसेमंद बना देंगे. जिसे सुनकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं. हालांकि मेकर्स का कहना है कि वेब सीरीज का महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक हालात से कोई लेना-देना नहीं है

sayaji shinde Mi Punha Yein Dambis Sagla Karun Bhagle Arvind Jagtap direction Arvind Jagtap writing Rakesh Bhavsar
      
Advertisment