National Film Awards: जानें किसे मिला इस बार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ?

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) में देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जाता. इसमें बेस्ट एक्टर से लेकर सिंगर तक शामिल हुए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
68 awards

National Film Awards( Photo Credit : Social Media)

National Film Awards : 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों  (National Film Awards) की घोषणा नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में हो रही है. जो कि सिनेमा की दुनियां में सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक है. यह सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं, और उनकी फिल्मों के लिए दिया जाता है. इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अजय देवगन को उनकी फिल्म अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू) के लिए दिया गया है, जिसके बाद से उनके फैंस काफी ज्याद खुश हैं. इस फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसका नतीजा भी सामने आ गया है.

Advertisment

इस राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards) में देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जाता. इसमें बेस्ट एक्टर से लेकर सिंगर तक शामिल हुए हैं. पूरे कार्यक्रम में बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के नाम पर हर किसी की निगाहें बनी रहीं और अब यह नाम भी सामने आ गया है. इस साल यह पुरस्कार (National Film Awards) दो अभिनेताओं को मिला है.  

इन कलाकारों को मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार - 


बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू) 

बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर) 

बेस्ट पापुलर फिल्म- ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर 

बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटरू (तमिल) 

बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन- (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए) 

बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू) 

बेस्ट गीतकार- मनोज मुन्तशिर (सायना) 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बीजू मेनन (अय्यप्पनम कोशियुम) 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली (शिवरंजिनियम इनुम सिला पेंगलम)

बेस्ट बुक ऑन सिनेमा- द लॉन्गेस्ट किस- किश्वर देसाई इसके लेखक हैं. 

बेस्ट नरेशन 'वॉयस ओवर' अवॉर्ड-  शोभा थरूर श्रीनिवासन- फिल्म 'रैप्सोडी ऑफ रेन- मॉनसून ऑफ केरल' के लिए

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (1232 किलोमीटर के लिए) 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत)- थमन एस (अला वैकुंठपुरमुलु) 

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड म्यूजिक)- जीवी प्रकाश (सोरारई पोटरू) 

बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज- अभिजीत दलवी 

बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म- एना की गवाही (डांगी) 

बेस्ट तेलुगु फिल्म- कलर फोटो

बेस्ट तमिल फिल्म- शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलु 

बेस्ट कन्नड़ फिल्म- डोलु

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश

मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और यूपी 

बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इस्यू- जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड और थ्री सिस्टर्स को संयुक्त रूप से दिया जाता है. 

HIGHLIGHTS

  • 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में हुई
  • इस साल फीचर फिल्म श्रेणी में 305 फिल्मों को नामांकन मिला है
  • ये पुरस्कार साल 2020 के लिए दिए जा रहे हैं
National Film Awards 2022 National Film Awards winners list National Film Awards NEWS national film awards
      
Advertisment