Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : किसी का भाई किसी की जान का टीजर 25 जनवरी को होगा रिलीज, पठान से टकराई तारीख

सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर 25 जनवरी को लॉन्च होने वाला है और इसे 'पठान' के साथ दिखाया जाएगा.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3 4023  50  30

Shah Rukh Khan, Salman Khan( Photo Credit : Social Media)

चार साल बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म पठान के जरिए अपनी शानदारी वापसी के लिए तैयार हैं. 'पठान' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इसी बीच सलमान खान (Salman Khan) के फैंस के लिए भी एक अच्छी खबर है. दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर 25 जनवरी को लॉन्च होने वाला है और इसे 'पठान' के साथ दिखाया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, टीजर 1 मिनट 45 सेकेंड का है. वहीं फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Anant-Radhika Engagement : गाना 'वाह वाह रामजी' पर झूमा पूरा अंबानी परिवार, वायरल हुआ वीडियो...

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से सलमान चार साल बाद ईद के वीकेंड पर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी आखिरी ईद रिलीज 'भारत' थी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें वेंकटेश, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, मुक्केबाज विजेंद्र सिंह भी हैं.
फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है. सलमान 'पठान' में एक कैमियो में टाइगर की अपनी संस्कारी भूमिका को दोहराते हुए भी दिखाई देंगे. 

इस साल सलमान (Salman Khan) की दो फिल्में रिलीज होंगी. ईद के मौके पर 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) वहीं दिवाली के मौके पर 'टाइगर 3' (Tiger 3) रिलीज होगी.  फिल्म 'टाइगर 3' में अभिनेता एक बार फिर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ काम करते नजर आएंगे, जो फैंस के लिए काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss : शालीन भनोट टीना दत्ता के लिए बने आयुष्मान खुराना, कियारा के रोल में नजर आईं अर्चना

Katrina Kaif Salman Khan bollywood Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Bollywood News
      
Advertisment