Advertisment

Dunki Song Viral: फिल्म डंकी का गाना हुआ वायरल, अरिजीत की आवाज पर थिरकते नजर आए SRK

चार साल के लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड के किंग खान 'शाहरुख खान' (Shahrukh Khan) ने फिल्म 'पठान' (Pathan) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
95928966

Dunki Song Viral( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

चार साल के लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड के किंग खान 'शाहरुख खान' (Shahrukh Khan) ने फिल्म 'पठान' (Pathan) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी. सुपरस्टार की स्पाई थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से सबके होश उड़ा दिए. 'पठान' ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इन सबके बीच, अब पठान की सफलता के बाद, शाहरुख खान 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग में बिजी हैं. अभिनेता इस समय फिल्म जवान की शूटिंग के लिए कश्मीर पहुंचे हुए हैं. जहां से अभिनेता की फिल्म का एक गाना वायरल हो रहा हैं. 

आपको बता दें कि, 'डंकी' के सेट से एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शाहरुख दूसरों के साथ मैदान में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को कथित तौर पर अरिजीत सिंह ने गाया है. इसके बोल हैं, "हाए रे मेरी दुआ भी, रब तू है." इस वायरल वीडियो क्लिप पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, "अरिजित द्वारा गाया गया #डंकी से लीक हुआ यह गाना क्लासिक वाइब्स देते दे रहा है, यह चार्टबस्टर होगा. इस क्रिसमस पर पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे." एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "मास सॉन्ग. चार्टबस्टर होगा."

यह भी पढ़ें - Salman Khan के साथ काम कर चुके इस स्टार ने पैसों की तंगी के चलते पब्लिक टॉयलेट में काटे थे दिन

इससे परले फिल्म जवान से भी एक सीन की वीडियो सोशल पर वायरल हुई थी. जिसके बाद, मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन पर मुकदमा दायर किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालत ने वायरल वीडियो क्लिप को हटाने के लिए YouTube, Google, Twitter और Reddit जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी निर्देश दिया है. 

Shah Rukh Khan बॉलीवुड न्यूज Entertainment News Jawan news-nation Dunki Taapsee Pannu news nation tv
Advertisment
Advertisment
Advertisment