/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/05/kalank-sanjay-dutt-sheds-light-on-his-role-and-talks-about-sharing-the-screen-space-with-madhuri-dixit-after-21-years-re-54.jpg)
Madhuri Dixit ( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड स्टार्स की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं होती. उनके प्यार के किस्सों में अजब गजब से मोड़ रहते हैं. ऐसी ही एक लव स्टोरी बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त (Sanjay Dutt) और धक- धक गर्ल यानि (Madhuri Dixit) माधुरी दीक्षित की है. इनकी लव स्टोरी आज भी लोग बड़े दिलचस्पी के साथ सुनते हैं. लेकिन इनके प्यार के कुछ किस्सों को सुनने के बाद आपको यकीन नहीं होगा आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल हुआ यूं था कि संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा को ब्रेन ट्यूमर हो गया था. इलाज के लिए ऋचा को अमेरिका गई थी. उस दौरान एक्टर बड़े स्टार बन गए थे.
यह भी जानिए - ड्रग्स, धोखा, लड़ाई...ऐसी रही Ranbir Kapoor की जिंदगी
आपको बताते चले कि इस बीच ख़बरें ऐसी भी आईं कि संजय दत्त का अपनी को-स्टार और उस ज़माने की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ अफेयर चल रहा है. ख़बरों में ऐसा भी दावा किया जाने लगा कि संजय और माधुरी घर बसा सकते हैं. यह ख़बरें जब अमेरिका में इलाज करवा रहीं ऋचा तक पहुंचीं तो वे काफी बेचैन हो उठीं थीं. कहते हैं कि अपना इलाज बीच में ही छोड़ ऋचा भारत आ गई थीं. हालांकि, बेटी के साथ मुंबई पहुंचीं ऋचा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए संजय दत्त नहीं पहुंचे थे. इस घटना ने ऋचा को अन्दर तक तोड़ दिया था. वहीं मुंबई बम ब्लास्ट केस में एक्टर का नाम आने के बाद माधुरी ने भी उनसे मुंह फेर लिया था. माधुरी और संजय के बीच कभी कोई नज़दीकी थी, इस पर कभी भी इन दोनों ही स्टार्स ने खुलकर कुछ नहीं कहा था. लेकिन इनकी जोड़ी को लोग आज भी पसंद करते हैं.