Dhanush New Look : एयरपोर्ट पर 'कैप्टन मिलर' लुक में स्पॉट हुए साउथ स्टार धनुष, देखें वीडियो

धनुष (Dhanush) का नया लुक सोशल मीडिया पर लगातार छाया हुआ है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

धनुष (Dhanush) का नया लुक सोशल मीडिया पर लगातार छाया हुआ है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
67567

Dhanush ( Photo Credit : Social Media)

Dhanush New Look Viral : साउथ स्टार धनुष (Dhanush) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. अब एक्टर अपने नए लुक को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में एक्टर को मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर लंबे बालों और बियर्ड में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद उनके चाहने वाले थोड़ा एक्साइटेड हो गए हैं. पिंक स्वेटशर्ट और ब्लैक ट्रैक पैंट में एक्टर बेहद हैंडसम लग रहे थे. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस भी पहना था. एक्टर का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया है, जो सोशल मीडिया के कमेंट सेक्शन पर साफ नजर आ रहा है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Inside Pics : परिणीति चोपड़ा की सगाई की अनदेखी तस्वीरों ने खींचा ध्यान, इमोशनल दिखा परिवार

कैप्टन मिलर से जुड़ा है माजरा -

धनुष इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कैप्टन मिलर' (Captain Miller) की शूटिंग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने यह लुक उसी फिल्म के लिए रखा है. 'कैप्टन मिलर' एक तमिल पीरियड एक्शन फिल्म है, जिसे अरुन मथेश्वरन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें धनुष के अलावा प्रियंका अरुल मोहन, शिवा राजकुमार, नस्सर और सुदीप किशन जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. 

धनुष के अपकमिंग प्रोजेक्ट -

आपको बता दें कि इसके अलावा एक्टर (Dhanush) के पास, तेलुगु निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ भी एक फिल्म है. उन्होंने क्लासिक 'कर्णन' के बाद मारी सेल्वराज के साथ अगली घोषणा की है. वो कथित तौर पर वेत्रिमारन द्वारा निर्देशित मोस्टअवेटेड 'वाडा चेन्नई' सीक्वल के दूसरे भाग के लिए भी तैयार हैं, जिसका इंतजार उनके फैंस को बेसब्री है. 

यह भी पढ़ें : Sara-Rakhi Video Viral : सारा अली खान ने राखी सावंत संग किया पाप लगेगा ट्रेंड, वीडियो में देखें दीवाज की बॉन्डिंग

Dhanush dhanush airport Dhanush New Look dhanush latest news
      
Advertisment