फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के नए किरदार ने बटोरी सुर्खियां

फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में कई सारे दिग्गज सितारें नजर आ रहे हैं, जिसके चलते दर्शकों के दिल में बेचैनी बढ़ गई है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Trisha Krishnan

Trisha Krishnan( Photo Credit : Social Media)

 फिल्‍म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) लगातार चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में कई सारे दिग्गज सितारें नजर आ रहे हैं, जिसके चलते दर्शकों के दिल में बेचैनी बढ़ गई है. अब फैंस से फिल्म को लेकर इंतजार नहीं हो पा रहा है. एक बार फिर से फैंस को मेकर्स ने सरप्राइज दिया है. दरअसल, फिल्म से  तृषा कृष्‍णन (Trisha Krishnan) का किरदार सामने आ चुका है. इस फिल्म उनका किरदार बेहद अलग है. अपने महारी वाले लुक में एक्ट्रेस बेहद ही बेहतरीन लग रही हैं. कोई भी उनको इस गेटअप में देख रहा है तो उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  लोगों को फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की इस ट्वीट ने फिर भड़काया

आपको बता दें, ‘पोन्नियिन सेलवन’ के मेकर्स ने फिल्‍म का नया पोस्‍टर जारी कर तृषा के किरदार से परिचय कराया है. रॉयल लुक में तृषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मेकर्स ने उनका परिचय साहसी महिला राजकुमारी कुंडवई के रूप में कराया है. ट्विटर पर पोस्‍टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, ‘पुरुषों की दुनिया में, एक साहसी महिला...पेश हैं राजकुमारी कुंडवई.’

पोन्नियिन सेलवन’ 30 सितंबर को तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मलयालम के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही है. फिल्‍म मेकर्स जी-जान से इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं. लोगों के बीच उत्‍सुकता का माहौल बनाने के लिए सभी किरदारों का लुक एक-एक करके रिवील कर रहे हैं.

Ponniyin Selvan 1 ponniyin selvan Aishwarya Rai bachchan South industry news latest bollywood news in hindi mani ratnam Ponniyin Selvan poster Trisha Krishnan
      
Advertisment