डॉक्युमेंट्री 'काली' रिलीज से पहले ही विवोदों से पूरी तरह घिर गई है. और यह हंगामा फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद शुरू हुआ है. फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई पर कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही है. दरअसल, फिल्म के पोस्टर पर मां काली को सिग्रेट पीते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद से लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया और इस फिल्म का विरोध करने लगे. लेकिन इसके बाद लीना का ट्वीट और भी ज्यादा लोगों को भड़का रहा है. लोगों का कहना है कि बार - बार हिंदुओं की भावनाओं ही क्यों आहत किया जा रहा है ? दूसरी तरफ लीना के ट्वीट लोगों को और भी ज्यादा भड़कने पर मजबूर कर रहे हैं.
यह भी जानिए - 'Kaali' पोस्टर विवाद के बाद ट्विटर ने हटाया लीना मणिमेकलई का पोस्ट
आपको बता दें, अब लीना ने बीजेपी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट पर लिखा, 'बीजेपी पेरोल ट्रोल आर्मी को पता नहीं है कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कितना शांत रहते हैं. यह मेरी फिल्म से नहीं है. यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं. भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता.' उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस ट्वीट का विरोध कर रहे हैं. उनके कमेंट्स बॉक्स पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
बता दें, लीना ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए लिखा, 'ये ट्रोल मेरी कलात्मक स्वतंत्रता के पीछे पड़े हुए हैं. अगर मैं इन नासमझ दक्षिणपंथी भीड़ माफिया के डर से अपनी आजादी दे दूंगी, तो मैं सबकी आजादी को दांव पर लगा दूंगी. इसलिए मैं अपनी आजादी का त्याग नहीं करूंगी, चाहे जो हो जाए'.