'Kaali' पोस्टर विवाद के बाद ट्विटर ने हटाया लीना मणिमेकलई का पोस्ट

सोशल मीडिया पर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) अपना पक्ष रख रही हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kaali video

'Kaali'पोस्टर विवाद के बाद ट्विटर ने हटाया लीना मणिमेकलई का पोस्ट ( Photo Credit : फोटो- @LeenaManimekali Twitter)

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' (Kaali) को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहे है. फिल्म को लेकर देश में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ इसकी निर्देशक लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. सोशल मीडिया पर लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) अपना पक्ष रख रही हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई के उस पोस्ट पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने काली का पोस्टर शेयर किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लंदन की सड़कों पर दिखा सारा अली खान का सतरंगी लुक, रणवीर सिंह हैं फेवरेट स्टाइल आइकॉन

लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा. लीना मणिमेकलाई ने इस पोस्टर को 2 जुलाई को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्टर रिलीज के बाद से ही फिल्म के निर्देशक को गिरफ्तार करने की मांग के साथ सोशल मीडिया पर भारी हंगामा शुरू हो गया था. कई हिंदू संगठन लगातार इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. हिंदुओं ने लीना पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. 

Leena Manimekalai people demand arrest of Leena Manimekalai Kaali Poster
      
Advertisment