Box Office Collection : फिल्म Uunchai को दूसरे दिन मिला सिर्फ इतना रिस्पांस

अनुपम खेर (Anupam Kher), अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी (Boman Irani) की फिल्म उंचाई पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) के निर्देशन में बनी उंचाई को सभी तरफ से प्रशंसा मिल रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
53560

Uunchai( Photo Credit : Social Media)

अनुपम खेर (Anupam Kher), अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी (Boman Irani) की फिल्म उंचाई पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya)के निर्देशन में बनी उंचाई को सभी तरफ से प्रशंसा मिल रही है. सूरज बड़जात्या ने उंचाई के साथ बहुत कुछ नया करने की कोशिश की है, और ऐसा लगता है कि दर्शकों ने उसे स्वीकार भी कर लिया है. इस फिल्म में अमिताभ , बोमन और अनुपम की दोस्ती को दिखाया गया है, जो इंसानों की भावना के बारे में बात करती है.

Advertisment

यह भी जानिए -  Juhi Chawla B'Day : शाहरुख खान के साथ सिजलिंग केमिस्ट्री देकर जूही चावला ने बनाई अपनी गजब की पहचान

 इस शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स आफिस (Uunchai Box Office) पर कितनी कमाई की है आज हम आपको उसकी जानकारी देंगे. कुछ मीडिया रिपोट्स के अनुसार पहले दिन, फिल्म ने 1.81 करोड़ रुपये की कमाई की और शुरुआती अनुमानों के अनुसार, इसमें लगभग 50 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है. और शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने  3 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 

आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या आठ साल बाद फिल्म उंचाई के जरिए निर्देशक की कुर्सी पर लौटे हैं. उनका आखिरी निर्देशन 2016 में सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो थी. फिल्म में अमिताभ (Amitabh Bachchan) के साथ उनका पहला सहयोग भी है. फिल्म निर्माता ने हाल ही में खलासा किया था कि कैसे, परिवार के अनुकूल ब्लॉकबस्टर देने के बाद, उन्होंने उंचाई की ओर रुख किया है. बता दें कि फिल्म उंचाई ने प्रशंसकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है, यहां तक ​​कि आलोचकों ने भी फिल्म की तारीफ की है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है वो जल्द ही दर्शकों के सामने होगा. 

Source : News Nation Bureau

uunchai news uunchai day 2 uunchai BO uunchai box office uunchai day 2 box office uunchai day 2 Collection
      
Advertisment