फिल्म 'पठान' ने शाहरुख खान को बनाया हाईएस्ट पेड एक्टर, फीस जानकर रह जाएंगे दंग

फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को 85 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी जा रही है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Pathaan starcast

Shahrukh Khan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan)इन दिनों खबरों में लगातार बने हुए. एक्टर के खबरों में आने का कारण साफ है. किंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' (Shahrukh Khan Upcoming Film)को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनके इस फिल्म का इंतजार तो फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं. क्योंकि एक्टर (Shahrukh Khan)लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे थे.  फिल्म को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. फिल्म 'पठान' (Pathaan)को अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ एक और खबर है जो सामने आई है.  इस फिल्म (Pathaan)में किंग खान काफी हाई फीस ले रहे हैं. फीस जानकर लोगों के कान खड़े होने वाले हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए -  सोनू सूद ने फैंस की फरमाइश पर बीयर के साथ भुजिया की तैयार

आपको बता दें कि फिल्म पठान के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan)को 85 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी जा रही है. हालांकि, फीस को लेकर ना तो शाहरुख खान और ना ही फिल्ममेकर्स की ओर किसी तरह कोई ऐलान किया गया है. ऐसे में इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं की जा सकती है. लेकिन इस खबर के आने के बाद एक्टर मोटी रकम लेने वालों की लिस्ट में जरूर शामिल हो गए हैं. इस फिल्म में (Pathaan)किंग खान (Shahrukh Khan)के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. ये तीनों मिलकर सिनेमा हॉल में आग लगाने को तैयार हैं. लोगों का उत्साह फिल्म को लेकर दिन - प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. 

Salman Khan And Shahrukh Khan Viral Latest Update Shahrukh Khan latest Pathan shahrukh khan upcoming films pathaan release date Pathaan starcast shahrukh khan Shahrukh Khan Update
      
Advertisment