फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कुछ ने किया बायकॉट वहीं कुछ ने बताया अब तक की बेस्ट मूवी

एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
LAAL SINGH CHADHA

Aamir Khan( Photo Credit : Social Media)

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) आखिरकार रिलीज हो चुकी है. एक्टर की फिल्म लंबे समय से खबरों में लगातार बनीं हुई थी. फिल्म का कुछ लोग सपोर्ट कर रहे थे.  वहीं ज्यादातर लोगों ने एक्टर की फिल्म को बायकॉट किया था. अब एक्टर की फिल्म रिलीज हो गई हैं तो उनकी फिल्म को लेकर मिले जुले कमेंट्स सामने आ रहे हैं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कई सोशल मीडियो यूजर्स देखने की सलाह दे रहे हैं. वहीं कुछ उसे बायकॉट करने की बात कह रहे हैं. फिल्म में बेबो के साथ आमिर की बेस्ट केमिस्ट्री देखने को मिली है. लोगों का कहना है कि इस फिल्म में एक्टर ने अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. 

Advertisment

यह भी जानिए - फिल्म दिल चाहता है Preity Zinta के लिए खास, उनकी इस पोस्ट से मिली जानकारी

दरअसल, काफी समय से फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को लोग बायकॉट करने की मांग करते हुए ट्वीटर पर इसके हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. वहीं अब फिल्म (Laal Singh Chaddha)को देखने के बाद लोगों की ओर से तारीफें मिलती दिख रही हैं. अब ट्विटर पर #GlobalLoveForLaalSingh और #BetterThanTheOriginal ट्रेंड हो रहा है.

यूजर्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं वहीं कई सेलेब्स भी अपने रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं सके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हिंदुस्तानी ये फिल्म देखनी चाहिए'. एक ने बताया कि यह आमिर खान की बेस्ट मूवी है. उन्होंने अब तक की शानदार एक्टिंग की है. अब जल्द ही पता चल जाएगा की एक्टर (Aamir Khan)की फिल्म कितनी सफल हो पाती है. हालांकि अभी तक तो एक्टर (Aamir Khan) की फिल्म (Laal Singh Chaddha)को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Aamir Khan Laal Singh Chaddha twitter reactions Laal Singh Chaddha better that the origina Laal Singh Chaddha Kareena kapoor film
      
Advertisment