Advertisment

फिल्म KGF 2 ने बॉक्सऑफिस पर मचाया हड़कंप, 17वें दिन भी रहा शानदार प्रर्दशन

फिल्म KGF 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार जा चुका है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
फिल्म KGF 2

Yash( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

साउथ के पॉपुलर एक्टर यश (Yash) की फिल्म KGF 2 इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई है. दर्शकों को फैंस का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फिल्म ने बॉक्सऑफिस ( KGF 2 Box Office Collection ) पर हंगामा मचा के रख दिया है. इसकी सफलता रिलीज के पहले दिन से ही दिखाई पड़ रही थी. फिल्म ( KGF 2 Box Office Collection ) का प्रदर्शन देख कर हर कोई हैरान है.  पूरे वर्ल्डवाइड पर इसका कलेक्शन 1000 करोड़ के पार जा चुका है. फिल्म KGF 2 को 14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया था, जिसके बाद से इसका शानदार प्रर्दशन ( KGF 2 Box Office Collection ) जारी है. फिल्म में एक्टर यश की एक्टिंग की हर कोई तारीफ करते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म ने धमाल मचा कर रखा है.  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

यह भी जानिए - बिपासा बसु ने साझा की अपने शादी की अनदेखी झलक, मांग में सिंदूर भरते नजर आए पति करण

KGF2 का हिंदी वर्ज़न में  शानदार प्रर्दशन -

 50 करोड़ रुपये: पहले दिन
100 करोड़ रुपये: दूसरे दिन
150 करोड़ रुपये: चौथे दिन
200 करोड़ रुपये: पांचवें दिन
225 करोड़ रुपये: छठे दिन
250 करोड़ रुपये: सातवें दिन
300 करोड़ रुपये: ग्यारहवें दिन
325 करोड़ रुपये: बारहवें दिन
350 करोड़ रुपये: सोलहवें दिन 
 7.25 करोड़ : 17वें दिन

Source : News Nation Bureau

Entertainment Hindi News yash latest statement Yash entertainment trending entertainment KGF Star Yash latest entertainment KGF 2 Box office Collection latest entertainment news Film entertainment KGF 2 Box Office Collection Day 17 entertainment world
Advertisment
Advertisment
Advertisment