बिपासा बसु ने साझा की अपने शादी की अनदेखी झलक, मांग में सिंदूर भरते नजर आए पति करण

बिपाशा (Bipasha Basu) ने अपने उस खूबसूरत पलों को याद करते हुए एक प्यारा वीडियो साझा किया है.

बिपाशा (Bipasha Basu) ने अपने उस खूबसूरत पलों को याद करते हुए एक प्यारा वीडियो साझा किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Bipasa Basu

Bipasa Basu ( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक एक्टेस बिपासा बसु (Bipasha Basu) और एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की जोड़ी सभी की पसंदीदा जोड़ी में से एक है. इस कपल का प्यार अक्सर कही ना कही देखने को मिल जाता है. इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग हैं.  इनके प्यार की शुरूआत फिल्म  'अलोन' के सेट से हुई थी.  लंबे समय एक दूसरे को डेट करने के बाद इस क्यूट कपल ने 30 अप्रैल 2016 को शादी रचाई थी.  बीते दिन बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के शादीशुदा रिश्ते को 6 साल पूरे हो गए हैं. इस बार भी हर बार की तरह दोनों ने अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी (Bipasha Basu 6th Wedding Anniversary) सेलिब्रेट की है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  कियारा आडवाणी की खिसकी ड्रेस, कैमरे में कैद हुआ एक्ट्रेस का ऊप्स मूमेंट

आपको बता दें,  बिपाशा (Bipasha Basu) ने अपने उस खूबसूरत पलों को याद करते हुए एक प्यारा वीडियो साझा किया है. जिसे बहुत ही कम लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देखने बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं.  ये वीडियो इनके शादी के समय की है, जिसमें दोनों परिवारवालों के बीच शादी की रस्मों को निभाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है करण बिपाशा की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहे हैं. इनके बीच का प्यार लोगों को साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेश (Bipasha Basu)के शादी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा के रखी है. सोशल मीडिया पर इनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वैसे इस कपल के प्यारे - प्यारे लम्हें अक्सर सभी के सामने आते रहते हैं. 

Entertainment Hindi News entertainment video tren Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today latest entertainment karan bipasha wedding unseen video latest entertainment news Bipasha Basu entertainment world Karan Singh Grover
Advertisment