बिग बॉस में हुआ तेजस्वी प्रकाश के गेम का खुलासा, सुनकर भड़के करण कुंद्रा

बिग बॉस 15 ( Bigg Boss 15) में रोजाना ऐसा कुछ होता है जिससे शो चर्चा में आ जाता है. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आता रहता है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
karan

BIGG BOSS 15( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में रोजाना ऐसा कुछ होता है जिससे शो चर्चा में आ जाता है. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आता रहता है. हालही के एक एपिसोड में  तेजस्वी ने बताया कि विशाल कोटियन उनके बहुत अच्छे दोस्त थे और शमिता शेट्टी से ऊपर उनकी प्रायोरिटी थे. उन्होंने उन्हें अपनी बहन कहा था. वहां रश्मि देसाई भी बातचीत के दौरान मौजूद थी. इस बात को सुनकर करण और उमर रियाज़ थोड़े भड़के हुए नजर आए थे.  वहीं उन्होंने तेजस्वी से सवाल किया कि अगर वह अपने प्रति विशाल को लेकर इतना कंफर्म थी तो इस बार में उन्हें क्यों नहीं बताया . वहीं बातचीत के दौरान राजीव अदतिया के साथ उमर ने साझा किया कि तेजस्वी ने उनके विश्वास को हिला दिया है.

Advertisment

यह भी जानें - कैट की बहन इसाबेल ने विक्की कौशल को माना भाई कहा, क्रेजी फैमिली में आपका स्वागत है

आपको बता दें, करण शो के दौरान तेजस्वी से यह भी पूछते हुए नजर आएं क्या वह हमेशा से विशाल के गेम के बारे में जानती थी और क्या शमिता को जो विशाल धोखा देते थे उसके बारे में उन्हें जानकारी थी. करण ने पूछा कि क्या उन्हें शमिता को धोखा देने से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई.  वो यह भी कहते हुए नजर आए कि “तेरको पता था स्टार्टिंग से की उसका गेम क्या है वो कैसा इंसान है? क्या आप उनके साथ थे यह आप उसके साथ सिर्फ गेम के लिए थे?" वहीं तेजा ने करण के सवाल को  विशाल के 'डबल गेम' के साथ मुद्दों को एक्सेप्ट किया. और अपने प्रति  दोस्ती और विश्वास को सही साबित करने की कोशिश की.

bigg boss 15 Tejasswi Prakash Karan Kundrra
      
Advertisment